{"_id":"674eee1e427b28dc1b0e7ab1","slug":"eight-peacocks-died-in-dewas-2024-12-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Dewas News: देवास में आठ मोरों की हुई मौत, मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम; जांच पड़ताल में जुटी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Dewas News: देवास में आठ मोरों की हुई मौत, मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम; जांच पड़ताल में जुटी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, देवास
Published by: शबाहत हुसैन
Updated Tue, 03 Dec 2024 05:10 PM IST
सार
Dewas News: दुर्गापुर में एक साथ आठ मोरों की मौत का मामला सामने आया है। जिसके बाद वन विभाग की टीम ने इस मामले को गंभीरता से लिया है। पूरे मामले को लेकर जांच पड़ताल चल रही है।
विज्ञापन
आठ मोरों की मौत
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
देवास शहर के समीप ग्राम दुर्गापुर में राष्ट्रीय पक्षी मोर की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि स्थानीय ग्रामीणों द्वारा वन विभाग को सूचना दी गई, जिसके बाद वन विभाग और वेटनरी डॉक्टरों की टीम मौके पर पहुंची, इस दौरान वहां आठ मोरों की मौत हो गई। स्थानीय ग्रामीण समीर ने बताया दुर्गापुर के किसान के खेत में आज सुबह मृत मोर देखे गए, जिनमें 8 मोरों की मौत हो गई।
Trending Videos
मौके पर वन विभागों टीम और वेटनरी डॉक्टरों के टीम भी मौके पर पहुंची। मामले को लेकर वन परिक्षेत्र अधिकारी राजेंद्र सोलंकी भी दुर्गापुर गांव पहुंचे, जहां उन्होंने ने बताया दुर्गापुर के किसान द्वारा आज वन विभाग की टीम को सूचना दी गई कि उनके खेत में मृत अवस्था में मोर दिखे है। वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद खुलासा होगा कि मोरों की मौत किस कारण से हुई है। पोस्टमार्टम के बाद मोरों का अंतिम संस्कार किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
मोर की मौत के बाद डीएफओ भी पहुंचे घटनास्थल
ग्राम दुर्गापुर में सात मोरों की मौत के बाद मंडल अधिकारी पीएन मिश्र भी मौके पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि आज वन विभाग को सूचना मिली थी कि दुर्गापुर में मृत अवस्था में मोर मिले हैं।
जब वन विभाग के टीम मौके पर पहुंची तो 8 मोरों की मौत हो गई, जिनमें पांच मादा और तीन बच्चे हैं। मोरों की मौत होना एक चिंता का विषय है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद एक खुलासा होगा कि मोरों की मौत किस कारण से हुई है। प्रथम दृष्टिया आसपास फसलों में केमिकल का जो छिड़काव हुआ है, उससे भी मोरों की मौत हो सकती है। लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही खुलासा होगा कि मोरों की मौत कैसे हुई।
मोर की मौत को लेकर की जाएगी जांच
इधर, वन विभाग की टीम ने इस मामले को गंभीरता से लिया है। इसे लेकर जांच की जाएगी। राष्ट्रीय पक्षी मोर के मौत होना एक चिंता का विषय है और करीब 8 मोरों की मौत होना भी वन विभाग के लिए एक पहेली बना हुआ है।