{"_id":"65d0896b3d65c8e57a0a6233","slug":"mp-news-first-dewas-s-lover-committed-rape-she-dodged-and-ran-away-then-another-youth-from-sehore-raped-her-2024-02-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sehore: पहले देवास के प्रेमी ने किया दुष्कर्म, चकमा देकर भागी; फिर सीहोर के युवक ने धमकाकर बनाए अवैध संबंध","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sehore: पहले देवास के प्रेमी ने किया दुष्कर्म, चकमा देकर भागी; फिर सीहोर के युवक ने धमकाकर बनाए अवैध संबंध
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सीहोर
Published by: हिमांशु प्रियदर्शी
Updated Sat, 17 Feb 2024 03:54 PM IST
सार
Sehore Hindi News: पीड़िता ने महिला अधिकारी को बताया कि उसका प्रेमी उसे बहला-फुसला कर इंदौर ले गया था, जहां उसने उससे दुष्कर्म किया। उसके कब्जे से भाग गई थी। लेकिन दूसरा आरोपी उसे अपने साथ रखकर बहला-फुसला कर दुष्कर्म करता रहा। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
विज्ञापन
शादी का झांसा देकर किशोरी से दुष्कर्म
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मध्य प्रदेश के देवास में करीब डेढ़ साल पहले एक युवक (कथित प्रेमी) कस्बा क्षेत्र से 16 वर्षीय किशोरी को लेकर भाग गया। फिर उसने शादी का झांसा देकर उससे दुष्कर्म किया। इसके बाद किशोरी जैसे-तैसे प्रेमी के पास से भागी तो सीहोर निवासी एक अन्य युवक ने किशोरी से शारीरिक संबंध बनाए। पुलिस ने करीब डेढ़ साल बाद किशोरी को दस्तयाब कर दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।
Trending Videos
पुलिस के अनुसार, थाना कोतवाली क्षेत्र में पांच जून 2022 को कस्बा सीहोर निवासी फरियादी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। शिकायत में कहा गया था कि उसकी (फरियादी की) 15 वर्ष 11 माह उम्र की बेटी घर से बिना बताए कहीं चली गई है। उक्त सूचना पर थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 427/24 धारा 363 भादंवि के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई था।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सीहोर मयंक अवस्थी द्वारा लगातार नाबालिग अपहर्ता की तलाश पतारसी के निर्देश दिए जा रहे थे। जांच के इसी क्रम में 15 फरवरी को पुलिस को अपहर्ता के संबंध में मुखबिर से सूचना मिली थी कि नाबालिग किशोरी को आरोपी इंदौर में किसी झुग्गी में रखे हुए है। यह सूचना मिलने पर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया। उसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने तकनीकी मदद के आधार पर करीब डेढ़ साल बाद अपहर्ता (17) को दस्तयाब किया।
पीड़िता ने महिला अधिकारी को दिए अपने बयान में बताया कि आरोपी देवास निवासी प्रेम चौहान उसे बहला-फुसला कर इंदौर ले गया था, जहां उसने उससे दुष्कर्म किया। पीड़िता ने पुलिस को आगे बताया कि आरोपी प्रेम चौहान के कब्जे से भाग गई। लेकिन दूसरे आरोपी सीहोर निवासी अशोक राठौर उसे अपने साथ रखकर बहला-फुसला कर दुष्कर्म करता रहा। इस मामले में दोनों आरोपियों को हिरासद में ले लिया गया है। नाबालिग अपहर्ता को उसके परिजनों को सौंप दिया गया है।