{"_id":"67e379561144c7855a01c7b6","slug":"police-registered-a-case-against-four-boys-who-pelted-stones-at-a-tea-stall-dewas-news-c-1-1-noi1389-2765396-2025-03-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Dewas News: चाय की दुकान पर पत्थरबाजी करने का मामला, चार लड़कों पर पुलिस ने किया मामला दर्ज; जानें सबकुछ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Dewas News: चाय की दुकान पर पत्थरबाजी करने का मामला, चार लड़कों पर पुलिस ने किया मामला दर्ज; जानें सबकुछ
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, देवास
Published by: देवास ब्यूरो
Updated Wed, 26 Mar 2025 10:21 AM IST
सार
Dewas: पुलिस ने वीडियो के आधार पर चार आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रभारी रोहित पटेल ने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 151 के तहत मामला दर्ज किया गया है। साथ ही घटना के कारणों की भी जांच की जा रही है।
विज्ञापन
जांच में जुटी पुलिस
- फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विज्ञापन
विस्तार
सिविल लाइन थाना अंतर्गत कर्मदीप चौराहे पर स्थित चाय की दुकान पर मारपीट और पत्थरबाजी की घटना सामने आई है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने चार लड़कों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस अधीक्षक पुनीत गहलोद के निर्देश पर थाना प्रभारी रोहित पटेल ने तत्काल कार्रवाई की।
Trending Videos
घटना का विवरण
कर्मदीप चौराहे पर कुछ लड़कों ने चाय की दुकान पर आपसी विवाद के चलते मारपीट और पत्थरबाजी की। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें लड़के पत्थर फेंकते हुए और मारपीट करते हुए दिखाई दे रहे हैं। दिनदहाड़े हुई इस घटना के कारण क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पढ़ें: भोपाल में सड़क हादसा, दो बाइकों की भिड़ंत में एक युवक की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने वीडियो के आधार पर चार आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रभारी रोहित पटेल ने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 151 के तहत मामला दर्ज किया गया है। साथ ही घटना के कारणों की भी जांच की जा रही है।
स्थानीय प्रतिक्रिया
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं क्षेत्र की शांति भंग करती हैं। पुलिस प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि घटना की निष्पक्ष जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।