{"_id":"67ab221c50f4b31e5b073395","slug":"recently-the-accused-in-the-anand-kahar-murder-case-surrendered-in-court-the-kotwali-police-had-announced-a-reward-on-the-accused-dewas-news-c-1-1-noi1389-2615909-2025-02-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Dewas: आनंद कहार हत्याकांड के आरोपी ने कोर्ट में किया सरेंडर, आरोपी पर कोतवाली पुलिस ने किया था इनाम घोषित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Dewas: आनंद कहार हत्याकांड के आरोपी ने कोर्ट में किया सरेंडर, आरोपी पर कोतवाली पुलिस ने किया था इनाम घोषित
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, देवास
Published by: देवास ब्यूरो
Updated Tue, 11 Feb 2025 10:24 PM IST
सार
कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत बीते दिनों रुपये के लेन-देन को लेकर कुम्हार गली में आनंद उर्फ छोटू पिता दिनेश कहार की जघन्य हत्या हो गई। इसके बाद से पुलिस लगातार आरोपियों को पकड़ने की तलाश कर रही थी।
विज्ञापन
आरोपी ने किया कोर्ट में सरेंडर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
देवास कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत बीते दिनों रुपये के लेन-देन को लेकर कुम्हार गली में आनंद उर्फ छोटू पिता दिनेश कहार की जघन्य हत्या की गई थी। इसके बाद से पुलिस लगातार आरोपियों को पकड़ने की तलाश कर रही थी।
Trending Videos
इस प्रकरण में पुलिस ने अब तक छह आरोपियों को गिरफ्तार किया था, जिसमें जिसमें सोनू पिता जगदीश रायकवार उम्र 38 वर्ष निवासी भेरुगढ़, महेंद्र पिता अमरजीत सिंह उम्र 40 वर्ष निवासी गायत्री नगर, दीपक पिता विल काले उम्र 38 वर्ष निवासी अमृत नगर, सुनील पिता गोर्वधन लाल सोलंकी उम्र 50 वर्ष निवासी शिमला कॉलोनी स्टेशन रोड, राजकपूर पिता समंदर उम्र 47 वर्ष निवासी जेतपुरा देवास और संजय कहार को गिरफ्तार किया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रकरण के दो आरोपी रुपेश कहार व विक्की ठाकुर फरार थे। पुलिस अधीक्षक ने आरोपियों पर इनाम भी घोषित किया था। किंतु आरोपी पुलिस गिरफ्त में नहीं आए, जो पुलिस के लिए साख का विषय बन गया था। लेकिन मंगलवार सुबह रुपेश कहार और विकास उर्फ विक्की चौहान ने खुद कोर्ट में सिरेंडर कर दिया। जबकि कोतवाली पुलिस को इस बात की सूचना ही नहीं थी, सूचना मिलने पर पुलिस न्यायालय पहुंची जहां पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय से गिरफ्तार कर पांच दिन का रिमांड मांगा है।