{"_id":"672619a8dc94d226f4028a6e","slug":"taking-a-muslim-girl-to-a-temple-proved-costly-for-the-young-man-in-dewas-2024-11-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Dewas News: मुस्लिम युवती को मंदिर में दर्शन कराना युवक को पड़ा भारी, भाइयों ने घेरकर जमकर पीटा; मामला दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Dewas News: मुस्लिम युवती को मंदिर में दर्शन कराना युवक को पड़ा भारी, भाइयों ने घेरकर जमकर पीटा; मामला दर्ज
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, देवास
Published by: शबाहत हुसैन
Updated Sat, 02 Nov 2024 05:53 PM IST
सार
Dewas News: मुस्लिम महिला दोस्त के साथ देवास माता टेकरी से दर्शन कर लौट रहे युवक के साथ लड़की के भाई सहित अन्य लड़कों ने जमकर मारपीट की। उसे पहले शिप्रा ब्रिज के पास रोका। यहां मारपीट कर उसे नकाब पहनाकर देवास की तरफ ले गए।
विज्ञापन
अपराध (सांकेतिक)
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
देवास के माताजी टेकरी पर दर्शन कराने गए युवक विवेक की मुस्लिम लड़की के भाइयों ने पिटाई कर दी और जान से मारने की धमकी भी दी। घटना में युवक विवेक ने बताया कि वह मुस्लिम लड़की को अपनी बाइक से देवास में माताजी टेकरी पर दर्शन कराने लाया था।
Trending Videos
जब वे दर्शन करके लौट रहे थे, तब क्षिप्रा ब्रिज के पास युवती के भाई साहिल और उसके दोस्त सैफअली ने उसे रोका। पहचान पूछने और आईडी न दिखा पाने पर दोनों ने उसे गालियां दीं और थप्पड़ मारे। विवेक का आरोप है कि जब उसने इसका विरोध किया, तो साहिल ने अपने अन्य साथी आशीक और अरबाज को बुला लिया, जिन्होंने मिलकर उसके साथ मारपीट की और धमकी दी कि अगर वह युवती के करीब दुबारा आया तो उसे जान से मार देंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
घटना के बाद में उसे शिप्रा ब्रिज पर छोड़ दिया गया, जिसके बाद वह इंदौर आकर परिवार को पूरे मामले की जानकारी दी और देवास थाने पहुंचा और मामले की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी।
घायल युवक को प्राथमिक उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। विवेक मुल्तान परदेसी पुरा इंदौर का रहने वाला है और स्कूल टाइम की मित्र को वह देवास टेकरी पर माता जी के दर्शन करने लेकर गया था। घटना के बाद औद्योगिक थाना प्रभारी शशि कांत चौरसिया ने बताया कि बीती रात युवक के साथ मारपीट के मामले में सोहेल खान, सैफ अली खान, अरबाज खान और आसिफ खान के खिलाफ धारा BNS 296, 115 (2),352 (2),140(3) और 3)5 तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है।