{"_id":"6649e622e1152be96e07462d","slug":"uproar-after-cow-slaughter-incident-in-dewas-2024-05-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Dewas News: गोकशी की घटना के बाद बवाल, ग्रामीणों ने किया चक्काजाम; आरोपी के घर चला बुलडोजर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Dewas News: गोकशी की घटना के बाद बवाल, ग्रामीणों ने किया चक्काजाम; आरोपी के घर चला बुलडोजर
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, देवास
Published by: शबाहत हुसैन
Updated Sun, 19 May 2024 05:14 PM IST
सार
Dewas: देवास में गोकशी की घटना के बाद बवाल मच गया। यहां सुबह सुबह दो गायों का कत्ल कर दिया गया। गोकशी की वारदात की जैसे ही जानकारी मिली, लोग गुस्सा उठे। ग्रामीणों ने जबर्दस्त विरोध प्रदर्शन करते हुए देवास में चक्काजाम कर दिया। लोगों के विरोध के बाद पुलिस प्रशासन ने आरोपियों का घर ढहा दिया।
विज्ञापन
आरोपी के घर चला बुलडोजर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
शहर से 8 किमी दूर देवास से बरोठा मार्ग खेताखेड़ी गांव के बाहर मुख्य मार्ग पर चक्काजाम किया गया। बताया गया है की आज सुबह 6 बजे गांव में गोकशी की घटना के बाद चक्काजाम किया गया। सूचना मिलने पर सभी थानों के टीआई व सीएसपी मौके पर पहुंचे थे।
Trending Videos
बताया जा रहा है की इस घटना में गांव के एक किसान की 2 गायों का कत्ल कर दिया गया था। किसान आज सुबह दूध निकालने गया तो उसने यह घटना देखी। इस दौरान ग्रामीणों ने गाड़ी के साथ में एक व्यक्ति को भी पकड़ा। इसके बाद बरखेड़ाकोता पाई रोड पर चक्काजाम कर दिया। ग्रामीणों की मांग है कि जिन आरोपियों ने इस गोकशी की घटना को अंजाम दिया है, उनका मकान तोड़ा जाए।
विज्ञापन
विज्ञापन
उक्त मामले में पुलिस ने आरोपी आमीन पिता याकूब शाह निवासी बड़ा बाजार मोमन टोला के खिलाफ कार्रवाई करते हुए निगम की टीम के साथ उसके मकान पर पहुंच कर मकान तोड़ने की कार्रवाई की। फिलहाल पुलिस और इस मामले की छानबीन कर रही है।