{"_id":"693c064b3ae79b604f052754","slug":"dhar-murder-case-lover-kills-woman-after-seeing-her-with-another-man-police-reveal-shocking-details-2025-12-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"खौफनाक खून का खुलासा: महिला को प्रेमी ने किसी और के साथ देखा, हत्या से पहले बेलन से पीटा और गुप्तांग जलाया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
खौफनाक खून का खुलासा: महिला को प्रेमी ने किसी और के साथ देखा, हत्या से पहले बेलन से पीटा और गुप्तांग जलाया
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, धार
Published by: दिनेश शर्मा
Updated Fri, 12 Dec 2025 05:47 PM IST
सार
Dhar Crime News: धरमपुरी में लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही सुनिता की हत्या उसके प्रेमी अजय उर्फ रवि चौहान ने कर दी। आरोपी ने उसे किसी अन्य व्यक्ति के साथ संदिग्ध हालत में देखकर बेलन से हमला किया और गुप्तांग जलाया। सुनीता की मौत के बाद आरोपी फरार हुआ, जिसे पुलिस ने बड़वाह से गिरफ्तार कर लिया।
विज्ञापन
धार में महिला की हत्या का खुलासा
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
धार जिले के धरमपुरी क्षेत्र में लिव इन रिलेशनशिप में रहने वाली महिला का शव खून से लथपथ मिला था। इस मामले में पुलिस ने हत्या का खुलासा कर दिया है। महिला की हत्या उसके कथित प्रेमी अजय उर्फ रवि चौहान निवासी बडवाह द्वारा की गई थी। घटना वाले दिन आरोपी अजय ने महिला सुनिता को एक अन्य व्यक्ति के साथ संदिग्ध अवस्था में देखा था। इसी कारण आरोपी ने बेलन से मारपीट की व गुप्तांग को जलाया था। पूरा मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा हुआ था, थाने की कार्यवाही पूरी होने के बाद पुलिस जल्द ही आरोपी को कोर्ट के समक्ष पेश करेगी।
यह था मामला
दरअसल धरमपुरी थाना अंतर्गत पुराना मनावर रोड स्थित वार्ड क्रमांक-दो में घर के अंदर कमरे में महिला का शव देखा गया था। मकान मालिक रविंद्र ने ही पुलिस को घटना दिनांक 9 दिसंबर को सूचना दी थी। पड़ोसियों ने शुरुआती पूछताछ में बताया कि कल रातभर घर से झगड़ने की आवाज आ रही थी। मकान मालिक ने शुरुआती पूछताछ में बताया कि अजय नाम के युवक ने तीन दिन पहले ही घर किराये से लिया था। जिसमें महिला सुनिता भी रहती थी। हालांकि जांच में यह बात सामने आई कि सुनिता ने पहले पति को 17 साल पहले ही छोड़ दिया था। पुलिस की सूचना पर महिला का पहला पति रामसिंह सहित परिवार के लोग अस्पताल पहुंचे थे। महिला की खून से लथपथ लाश मिलने के कारण एफएसएल टीम ने भी मौका मुआयना किया था।
ये भी पढ़ें- धड़ल्ले से बिक रहा प्रतिबंधित चाइनीज मांझा, पूर्व में भी गला कटने से जा चुकी है मासूम की जान
थाना प्रभारी संतोष यादव ने बताया कि जांच में पता चला कि सुनीता पिछले कई वर्षों से पति से अलग रहकर, आरोपी अजय उर्फ रवि चौहान निवासी सिरला, बड़वाह के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी। दोनों घटना से मात्र सात दिन पहले ही दिनांक 2 दिसंबर को धरमपुरी में किराए के घर में शिफ्ट हुए थे। घटना वाले दिन अजय मिस्त्री का काम करके धरमपुरी लौटा, तभी उसने सुनीता को एक अन्य व्यक्ति के साथ संदिग्ध स्थिति में देखा। गुस्से में वह आपा खो बैठा और किचन में रखे बेलन से सुनीता के सिर पर वार किया तथा माचिस से उसका गुप्तांग जलाया था, जिससे उसकी मौत हुई। धरमपुरी की पुलिस टीमों ने तत्परता से आरोपी की तलाश की और 11 दिसंबर को उसे उसके घर सिरला बड़वाह पहुंचकर पकड़ लिया।
यादव ने बताया कि दिनांक 9/12/2025 को धरमपुरी के पुराना रेदास मोहल्ले में एक मकान में महिला की बॉडी मिली थी। जिसमें तत्काल पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर, वैधानिक कार्रवाई की गई थी। पोस्टमार्टम करवाया गया था और इसमें अपराध धारा 103, बीएनएस का दर्ज किया था। विवेचना के दौरान यह तथ्य आया कि, आरोपी अजय उर्फ रवि चौहान जो सिरला बड़वाह का रहने वाला है यह 2 तारीख को जो मृतिका सुनीता उर्फ कुन्ता उसको लेकर यह किराए के मकान में शिफ्ट हुआ था। 8 तारीख को मिस्त्री का काम करके शाम को जब धरमपुरी आया, तो उस समय इसकी पत्नी किसी के साथ अवैध संदिग्ध स्थिति में थी। इसने उससे पूछा कि यह कौन है, इस बात पर यह घटनाक्रम हुआ और इसके द्वारा किचन में बेलन रखा हुआ था उससे मार - पीट कर सर में गंभीर चोट पहुंचाई। और किचन में माचिस रखी थी उससे उसके गुप्तांग में डालकर उसको जलाया था। कल आरोपी को उसके घर सिरला बड़वाह से गिरफ्तार करके लाया गया है और आज माननीय न्यायालय पेश किया जाएगा। प्रेम प्रसंग का मामला था।
Trending Videos
यह था मामला
दरअसल धरमपुरी थाना अंतर्गत पुराना मनावर रोड स्थित वार्ड क्रमांक-दो में घर के अंदर कमरे में महिला का शव देखा गया था। मकान मालिक रविंद्र ने ही पुलिस को घटना दिनांक 9 दिसंबर को सूचना दी थी। पड़ोसियों ने शुरुआती पूछताछ में बताया कि कल रातभर घर से झगड़ने की आवाज आ रही थी। मकान मालिक ने शुरुआती पूछताछ में बताया कि अजय नाम के युवक ने तीन दिन पहले ही घर किराये से लिया था। जिसमें महिला सुनिता भी रहती थी। हालांकि जांच में यह बात सामने आई कि सुनिता ने पहले पति को 17 साल पहले ही छोड़ दिया था। पुलिस की सूचना पर महिला का पहला पति रामसिंह सहित परिवार के लोग अस्पताल पहुंचे थे। महिला की खून से लथपथ लाश मिलने के कारण एफएसएल टीम ने भी मौका मुआयना किया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- धड़ल्ले से बिक रहा प्रतिबंधित चाइनीज मांझा, पूर्व में भी गला कटने से जा चुकी है मासूम की जान
थाना प्रभारी संतोष यादव ने बताया कि जांच में पता चला कि सुनीता पिछले कई वर्षों से पति से अलग रहकर, आरोपी अजय उर्फ रवि चौहान निवासी सिरला, बड़वाह के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी। दोनों घटना से मात्र सात दिन पहले ही दिनांक 2 दिसंबर को धरमपुरी में किराए के घर में शिफ्ट हुए थे। घटना वाले दिन अजय मिस्त्री का काम करके धरमपुरी लौटा, तभी उसने सुनीता को एक अन्य व्यक्ति के साथ संदिग्ध स्थिति में देखा। गुस्से में वह आपा खो बैठा और किचन में रखे बेलन से सुनीता के सिर पर वार किया तथा माचिस से उसका गुप्तांग जलाया था, जिससे उसकी मौत हुई। धरमपुरी की पुलिस टीमों ने तत्परता से आरोपी की तलाश की और 11 दिसंबर को उसे उसके घर सिरला बड़वाह पहुंचकर पकड़ लिया।
यादव ने बताया कि दिनांक 9/12/2025 को धरमपुरी के पुराना रेदास मोहल्ले में एक मकान में महिला की बॉडी मिली थी। जिसमें तत्काल पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर, वैधानिक कार्रवाई की गई थी। पोस्टमार्टम करवाया गया था और इसमें अपराध धारा 103, बीएनएस का दर्ज किया था। विवेचना के दौरान यह तथ्य आया कि, आरोपी अजय उर्फ रवि चौहान जो सिरला बड़वाह का रहने वाला है यह 2 तारीख को जो मृतिका सुनीता उर्फ कुन्ता उसको लेकर यह किराए के मकान में शिफ्ट हुआ था। 8 तारीख को मिस्त्री का काम करके शाम को जब धरमपुरी आया, तो उस समय इसकी पत्नी किसी के साथ अवैध संदिग्ध स्थिति में थी। इसने उससे पूछा कि यह कौन है, इस बात पर यह घटनाक्रम हुआ और इसके द्वारा किचन में बेलन रखा हुआ था उससे मार - पीट कर सर में गंभीर चोट पहुंचाई। और किचन में माचिस रखी थी उससे उसके गुप्तांग में डालकर उसको जलाया था। कल आरोपी को उसके घर सिरला बड़वाह से गिरफ्तार करके लाया गया है और आज माननीय न्यायालय पेश किया जाएगा। प्रेम प्रसंग का मामला था।

कमेंट
कमेंट X