{"_id":"68a479fb980fe0fa3b0eda8a","slug":"shivpuri-mother-made-a-video-on-instagram-saying-i-love-you-to-her-son-before-committing-suicide-later-committed-suicide-shivpuri-news-c-1-1-noi1380-3302773-2025-08-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shivpuri News: सुसाइड से पहले मां ने बनाया इंस्टाग्राम पर वीडियो, बेटे को आई लव यू कहा; इन पर लगाया गंभीर आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shivpuri News: सुसाइड से पहले मां ने बनाया इंस्टाग्राम पर वीडियो, बेटे को आई लव यू कहा; इन पर लगाया गंभीर आरोप
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, शिवपुरी
Published by: शिवपुरी ब्यूरो
Updated Tue, 19 Aug 2025 07:32 PM IST
विज्ञापन
सार
MP News : शिवपुरी में बेटे को आई लव यू बोलते हुए मां ने इंस्टाग्राम पर सुसाइड से पहले वीडियो बनाया है। इसके बाद आत्महत्या कर ली। जब लोगों ने पोखर के पानी में तैरता हुआ शव देखे तो मामला सामने आया है।

सुसाइड करने वाली मृतिका
विज्ञापन
विस्तार
मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में एक नवविवाहिता द्वारा आत्महत्या का मामला सामने आया है। सुसाइड से पहले नवविवाहिता ने पांच वीडियो बनाए और इंस्टाग्राम पर अपलोड किए। जिसमें जिसमें उसने अपने बच्चों के बारे में भी भावनात्मक बातें कहीं। 24 साल की बीनू यादव ने इंस्टाग्राम पर पांच वीडियो अपलोड की है जिसमें उसने अपने ससुरालजनों पर भी कई गंभीर आरोप लगाए। नवविवाहिता ने ससुराली जनों पर अपनी मौत के लिए जिम्मेदार बताते हुए बीनू ने अपने बेटे के लिए कहा कि आई लव यू मेरी जान, आई मिस यू। मम्मा बहुत प्यार करती है। तेरे बिना नहीं रहा जा रहा। बेटे के बिना बहुत बुरा लगता है। तेरी मम्मा हार गई बेटा, ससुराल वालों ने हमें अलग कर दिया।
इंस्टाग्राम पर अपलोड किए वीडियो
इस तरह की कई बातें वीडियो में सामने आई है। वीडियो बनाने के बाद इंस्टाग्राम पर अपलोड किए। इसके बाद नवविवाहिता शव परिक्षा के क्रेशर के पास बने पानी के गड्ढे में बरामद किया गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को बाहर निकाला है और पीएम कराया गया है। पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।
राजस्थान के कस्बाधाने में हुई थी शादी
बताया जाता है कि बीनू की शादी करीब पांच साल पहले राजस्थान के कस्बा के रहने वाले प्रशांत यादव से हुई थी। दोनों का तीन साल का बेटा सम्राट यादव है, जिसे ससुराल वाले अपने पास रखे हुए हैं। इसी बात से बीनू दुखी रहती थी। मृतिका बीनू के भाई सत्यवीर सिंह यादव ने बताया कि 18 तारीख को सुबह 11 बजे बहन घर से कहीं चली गई। दोपहर 2 बजे तक घर नहीं आई तो हमने उसे तलाशना शुरू किया। नहीं मिली तो थाने पहुंचे। इसी दौरान हमें उसके द्वारा बनाए गए वीडियो भी हमें मिले। पुलिस ने लोकेशन ट्रैस की और सोमवार को सुबह उसकी मौत का हमें पता चला।
शव क्रेशर के गड्ढे से बरामद किया
परिवारवालों ने पुलिस को बताया कि बीनू अचानक मायके से लापता हो गई थी। जब वो दोपहर तक घर नहीं लौटी तो परिजन ने उसकी तलाश शुरू की। इस बीच इंस्टाग्राम पर उसके कुछ वीडियो मिले, जिसमें वह सुसाइड करने की बात कह रही है। इसके बाद परिवारजनों एक्टिव हुए और पुलिस ने मोबाइल लोकेशन ट्रेस कर मंगलवार को उसका शव क्रेशर के गड्ढे से बरामद किया।
वीडियो में यह कही ये...बाते
जो वीडियो सोशल मीडिया पर डाले गए हैं उसमें बीनू ने कहा कि मुझे मेरे बैज के लिए कॉल किया है कि बैज ले लेना। मुझे बैज नहीं चाहिए। मेरा बेटा चाहिए। मैं अपने बेटे को लेना चाहती हूं दोगे। दूसरे वीडियो में कहा कि तुम मेरी जिंदगी बर्बाद करके क्या कर लोगे। ठीक है मैं मर जाऊंगी, क्योंकि तुमने मुझे जिंदा रहने लायक तो छोड़ा ही नहीं है। मैं मरूं, मेरे मरने की वजह सिर्फ तुम लोग हो। मैं यहां अपने घर पर सुकून से जीना चाहती थी, तो भी तुमने जीने नहीं दिया। जीने लायक तो छोड़ा ही नहीं है। सारा गुनाह मैंने ही किया है तुमने तो कुछ किया ही नहीं है, तुम तो दूध के धुले हो। पति और ससुराल वालों को मौत का जिम्मेदार ठहराते हुए कहा, मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी, मुझे सुसाइड के लिए मजबूर किया। बेटा तू हमेशा अपने नाना-नानी और छोटे मामा के पास रहना। वो तेरा ध्यान रखेंगे। इस तरह की कई बातें वीडियो में कहीं हैं।
ये भी पढ़ें- Bhopal: ड्रग्स उद्योग के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन, दूसरे राज्यों के पुलिस की कार्रवाई पर भोपाल पुलिस से सवाल
ससुरालवाले दहेज के लिए मारपीट करते थे- सत्यवीर यादव
भाई सत्यवीर यादव ने बताया कि बहन के ससुरालवाले दहेज के लिए उसके साथ आए दिन मारपीट करते थे। उसे बहुत ज्यादा मेंटली टॉर्चर किया गया था। 23 जुलाई को बहन को वो लोग कहीं अनजान जगह छोड़कर चले गए थे। ससुराल वालों ने बच्चे को भी अपने पास रख लिया था। इस तरह के कई आरोप ससुरालवालों पर लगाए गए हैं।
ये भी पढ़ें- Ujjain News: उज्जैन की राजसी सवारी में विवादित झांकी शामिल करने पर हंगामा, पुलिस ने हालातों पर किया काबू

Trending Videos
इंस्टाग्राम पर अपलोड किए वीडियो
इस तरह की कई बातें वीडियो में सामने आई है। वीडियो बनाने के बाद इंस्टाग्राम पर अपलोड किए। इसके बाद नवविवाहिता शव परिक्षा के क्रेशर के पास बने पानी के गड्ढे में बरामद किया गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को बाहर निकाला है और पीएम कराया गया है। पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
राजस्थान के कस्बाधाने में हुई थी शादी
बताया जाता है कि बीनू की शादी करीब पांच साल पहले राजस्थान के कस्बा के रहने वाले प्रशांत यादव से हुई थी। दोनों का तीन साल का बेटा सम्राट यादव है, जिसे ससुराल वाले अपने पास रखे हुए हैं। इसी बात से बीनू दुखी रहती थी। मृतिका बीनू के भाई सत्यवीर सिंह यादव ने बताया कि 18 तारीख को सुबह 11 बजे बहन घर से कहीं चली गई। दोपहर 2 बजे तक घर नहीं आई तो हमने उसे तलाशना शुरू किया। नहीं मिली तो थाने पहुंचे। इसी दौरान हमें उसके द्वारा बनाए गए वीडियो भी हमें मिले। पुलिस ने लोकेशन ट्रैस की और सोमवार को सुबह उसकी मौत का हमें पता चला।
शव क्रेशर के गड्ढे से बरामद किया
परिवारवालों ने पुलिस को बताया कि बीनू अचानक मायके से लापता हो गई थी। जब वो दोपहर तक घर नहीं लौटी तो परिजन ने उसकी तलाश शुरू की। इस बीच इंस्टाग्राम पर उसके कुछ वीडियो मिले, जिसमें वह सुसाइड करने की बात कह रही है। इसके बाद परिवारजनों एक्टिव हुए और पुलिस ने मोबाइल लोकेशन ट्रेस कर मंगलवार को उसका शव क्रेशर के गड्ढे से बरामद किया।
वीडियो में यह कही ये...बाते
जो वीडियो सोशल मीडिया पर डाले गए हैं उसमें बीनू ने कहा कि मुझे मेरे बैज के लिए कॉल किया है कि बैज ले लेना। मुझे बैज नहीं चाहिए। मेरा बेटा चाहिए। मैं अपने बेटे को लेना चाहती हूं दोगे। दूसरे वीडियो में कहा कि तुम मेरी जिंदगी बर्बाद करके क्या कर लोगे। ठीक है मैं मर जाऊंगी, क्योंकि तुमने मुझे जिंदा रहने लायक तो छोड़ा ही नहीं है। मैं मरूं, मेरे मरने की वजह सिर्फ तुम लोग हो। मैं यहां अपने घर पर सुकून से जीना चाहती थी, तो भी तुमने जीने नहीं दिया। जीने लायक तो छोड़ा ही नहीं है। सारा गुनाह मैंने ही किया है तुमने तो कुछ किया ही नहीं है, तुम तो दूध के धुले हो। पति और ससुराल वालों को मौत का जिम्मेदार ठहराते हुए कहा, मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी, मुझे सुसाइड के लिए मजबूर किया। बेटा तू हमेशा अपने नाना-नानी और छोटे मामा के पास रहना। वो तेरा ध्यान रखेंगे। इस तरह की कई बातें वीडियो में कहीं हैं।
ये भी पढ़ें- Bhopal: ड्रग्स उद्योग के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन, दूसरे राज्यों के पुलिस की कार्रवाई पर भोपाल पुलिस से सवाल
ससुरालवाले दहेज के लिए मारपीट करते थे- सत्यवीर यादव
भाई सत्यवीर यादव ने बताया कि बहन के ससुरालवाले दहेज के लिए उसके साथ आए दिन मारपीट करते थे। उसे बहुत ज्यादा मेंटली टॉर्चर किया गया था। 23 जुलाई को बहन को वो लोग कहीं अनजान जगह छोड़कर चले गए थे। ससुराल वालों ने बच्चे को भी अपने पास रख लिया था। इस तरह के कई आरोप ससुरालवालों पर लगाए गए हैं।
ये भी पढ़ें- Ujjain News: उज्जैन की राजसी सवारी में विवादित झांकी शामिल करने पर हंगामा, पुलिस ने हालातों पर किया काबू