{"_id":"6898754bf3e1f755440f6185","slug":"shivpuri-the-car-overturned-while-trying-to-save-a-cow-seven-people-including-the-additional-collector-were-injured-in-the-accident-shivpuri-news-c-1-1-noi1380-3269826-2025-08-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shivpuri News: गाय को बचाने के चक्कर में इंदौर अपर कलेक्टर की गाड़ी पलटी, हादसे में अफसर सहित सात लोग घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shivpuri News: गाय को बचाने के चक्कर में इंदौर अपर कलेक्टर की गाड़ी पलटी, हादसे में अफसर सहित सात लोग घायल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, शिवपुरी
Published by: शिवपुरी ब्यूरो
Updated Sun, 10 Aug 2025 04:27 PM IST
विज्ञापन
सार
इंदौर में पदस्थ अपर कलेक्टर रिंकेश वैश्य शिवपुरी में परिवार सहित सड़क हादसे में घायल हो गए। गाय को बचाने के प्रयास में कार पलटी, जिसमें सात लोग घायल हुए। आठ वर्षीय वेद की हालत गंभीर है। सभी त्यौहार पर कलश यात्रा में शामिल होने बदरवास आए थे।

दुर्घटनाग्रस्त कार
विज्ञापन
विस्तार
शिवपुरी जिले के रहने वाले और इंदौर में पदस्थ अपर कलेक्टर रिंकेश वैश्य रविवार को एक सड़क दुर्घटना में घायल हो गए। बताया जाता है कि वह परिवार सहित कलश यात्रा में शामिल होने के लिए शिवपुरी के बदरवास आए हुए थे तभी नेशनल हाईवे 46 पर गाय को बचाने के चक्कर में गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में अपर कलेक्टर सहित सात लोग घायल हो गए। इन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। वहीं 8 साल के वेद की हालत गंभीर है, जिसे ग्वालियर रेफर किया गया है। बाकी सभी की स्थिति खतरे से बाहर है। हादसे में पिता हरीश चंद्र वैश्य, मां सहित पत्नी प्राची वैश्य, भाई दीपक, सारिका, बच्ची फेरी (13) और बेटा वेद (8) घायल है।

Trending Videos
ये भी पढ़ें-भोपाल के सरकारी स्कूल में चौथी के बच्चे से पैर दबवाते दिखी शिक्षिका, वीडियो वायरल, होगी कार्रवाई
विज्ञापन
विज्ञापन
गुना और शिवपुरी जिले के बॉर्डर पर दुर्घटनाग्रस्त हुई कार-
इंदौर में पदस्थ अपर कलेक्टर की कार रविवार सुबह गुना और शिवपुरी जिले के बॉर्डर पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। वह परिवार सहित कलश यात्रा में शामिल होने के लिए जा रहे थे। नेशनल हाईवे 46 पर गाय को बचाने के चक्कर में गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में अपर कलेक्टर सहित सात लोग घायल हो गए। इन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। वहीं 8 साल के वेद की हालत गंभीर है, जिसे ग्वालियर रेफर किया गया है। बाकी सभी की स्थिति खतरे से बाहर है।
ये भी पढ़ें-इंदौर से ट्रेन में चढ़ी, भोपाल में आखिरी लोकेशन, उमरिया में मिला बैग; कहां गई अर्चना
त्यौहार के लिए अपने घर बदरवास आए हुए थे
बताया जाता है कि शिवपुरी जिले के बदरवास के रहने वाले अपर कलेक्टर रिंकेश वैश्य इंदौर में पदस्थ हैं। वह राखी के त्यौहार के लिए अपने घर बदरवास आए हुए थे। रविवार सुबह वह अपने परिवार के साथ बदरवास से खोखर गांव में कलश यात्रा में शामिल होने जा रहे थे। गाड़ी में सात लोग सवार थे। नेशनल हाईवे पर अटलपुर के पास अचानक कार के सामने गाय आ गई। गाय को बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में पिता हरीश चंद्र वैश्य, मां सहित पत्नी प्राची वैश्य, भाई दीपक, सारिका, बच्ची फेरी (13) और बेटा वेद (8) घायल है।