{"_id":"68a34385bbe143ac6909520b","slug":"uproar-over-suspicious-death-of-youth-allegation-of-assault-in-police-custody-four-policemen-removed-2025-08-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP News: युवक की संदिग्ध मौत से बवाल, पुलिस हिरासत में मारपीट का आरोप, चार पुलिसकर्मी हटाए गए","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP News: युवक की संदिग्ध मौत से बवाल, पुलिस हिरासत में मारपीट का आरोप, चार पुलिसकर्मी हटाए गए
न्यूज डेस्क, अमर उजाला,शिवपुरी
Published by: आशुतोष प्रताप सिंह
Updated Mon, 18 Aug 2025 08:46 PM IST
विज्ञापन
सार
शिवपुरी में बाइक चोरी के आरोप में पकड़े गए युवक दिनेश लोधी की नशा मुक्ति केंद्र में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद मामला गरमा गया। परिवारजनों ने पुलिस पर हिरासत में मारपीट का आरोप लगाते हुए 5 घंटे से ज्यादा चक्का जाम किया।
विरोध प्रदर्शन करते लोग
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
शिवपुरी कोतवाली पुलिस द्वारा बाइक चोरी के आरोप में पकड़े गए युवक दिनेश लोधी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद सोमवार को शहर में बवाल मच गया। मौत की खबर फैलते ही परिजनों और लोधी समाज के लोगों ने कोतवाली पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाते हुए पोहरी चौराहे पर 5 घंटे से ज्यादा चक्का जाम कर दिया।
नशा मुक्ति केंद्र में हुई मौत
पुलिस के मुताबिक रविवार शाम दिनेश लोधी, अजय लोधी और केपी लोधी को बाइक चोरी के मामले में हिरासत में लिया गया था। पूछताछ के दौरान दिनेश और अजय नशे की हालत में पाए गए, जिसके बाद दोनों को नशा मुक्ति केंद्र खिन्नी नाका में भर्ती कराया गया। पुलिस का दावा है कि रात को उल्टियां आने से दिनेश की तबीयत बिगड़ी और उसकी मौत हो गई।
परिवारजनों का आरोप – पुलिस पिटाई से हुई मौत
मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस हिरासत में दिनेश की बेरहमी से पिटाई की गई, जिसके चलते उसकी मौत हुई है। घटना से गुस्साए परिजन और समाज के लोगों ने पुलिस पर कार्रवाई की मांग को लेकर चक्का जाम किया।
ये भी पढ़ें- अर्चना तिवारी: लापता बहन को ढूंढ़ने इटारसी पहुंचे भाई; रेलवे स्टेशन पर खंगाले CCTV फुटेज; जानें क्या मिला?
चार पुलिसकर्मी हटाए गए
लंबे हंगामे के बाद पुलिस प्रशासन को झुकना पड़ा। एसपी अमन सिंह राठौड़ ने मामले की गंभीरता को देखते हुए कोतवाली में पदस्थ चार पुलिसकर्मियों को हटाने के निर्देश दिए। एसपी राठौड़ ने बताया कि मामले की मजिस्ट्रियल जांच कराई जाएगी। इसके लिए जिला एवं सत्र न्यायाधीश को पत्र भेजा गया है। मृतक का पोस्टमार्टम डॉक्टरों के पैनल से और पूरी वीडियोग्राफी के साथ कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जांच पूरी तरह निष्पक्ष होगी और जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
नशा मुक्ति केंद्र में हुई मौत
पुलिस के मुताबिक रविवार शाम दिनेश लोधी, अजय लोधी और केपी लोधी को बाइक चोरी के मामले में हिरासत में लिया गया था। पूछताछ के दौरान दिनेश और अजय नशे की हालत में पाए गए, जिसके बाद दोनों को नशा मुक्ति केंद्र खिन्नी नाका में भर्ती कराया गया। पुलिस का दावा है कि रात को उल्टियां आने से दिनेश की तबीयत बिगड़ी और उसकी मौत हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
परिवारजनों का आरोप – पुलिस पिटाई से हुई मौत
मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस हिरासत में दिनेश की बेरहमी से पिटाई की गई, जिसके चलते उसकी मौत हुई है। घटना से गुस्साए परिजन और समाज के लोगों ने पुलिस पर कार्रवाई की मांग को लेकर चक्का जाम किया।
ये भी पढ़ें- अर्चना तिवारी: लापता बहन को ढूंढ़ने इटारसी पहुंचे भाई; रेलवे स्टेशन पर खंगाले CCTV फुटेज; जानें क्या मिला?
चार पुलिसकर्मी हटाए गए
लंबे हंगामे के बाद पुलिस प्रशासन को झुकना पड़ा। एसपी अमन सिंह राठौड़ ने मामले की गंभीरता को देखते हुए कोतवाली में पदस्थ चार पुलिसकर्मियों को हटाने के निर्देश दिए। एसपी राठौड़ ने बताया कि मामले की मजिस्ट्रियल जांच कराई जाएगी। इसके लिए जिला एवं सत्र न्यायाधीश को पत्र भेजा गया है। मृतक का पोस्टमार्टम डॉक्टरों के पैनल से और पूरी वीडियोग्राफी के साथ कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जांच पूरी तरह निष्पक्ष होगी और जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

कमेंट
कमेंट X