{"_id":"69294639ba8553693200ea96","slug":"cm-dr-mohan-yadav-sons-wedding-until-talks-mass-wedding-ceremony-invitation-card-is-headlines-ujjain-news-c-1-1-noi1228-3677749-2025-11-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"सीएम मोहन यादव के बेटे की शादी: अब 'निमंत्रण' ने ध्यान खींचा, आमंत्रण पत्र में 21 वर-वधुओं के नाम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सीएम मोहन यादव के बेटे की शादी: अब 'निमंत्रण' ने ध्यान खींचा, आमंत्रण पत्र में 21 वर-वधुओं के नाम
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, उज्जैन
Published by: उज्जैन ब्यूरो
Updated Fri, 28 Nov 2025 05:52 PM IST
विज्ञापन
सार
सीएम मोहन यादव अपने छोटे बेटे डॉ. अभिमन्यु की शादी 30 नवंबर को उज्जैन में सामूहिक विवाह सम्मेलन में कर रहे हैं, जहां 21 जोड़े विवाह करेंगे। साधारण निमंत्रण पत्र और सादगीपूर्ण आयोजन की सोशल मीडिया पर सराहना हो रही है। दूल्हा-दुल्हन दोनों डॉक्टर हैं और सगाई भी सादे समारोह में हुई थी।
ऐसा है शादी का निमंत्रण कार्ड
विज्ञापन
विस्तार
मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव सादगी की नई मिसाल पेश कर रहे हैं। उन्होंने बड़े बेटे वैभव की शादी सादे समारोह में की थी और अब छोटे बेटे डॉ. अभिमन्यू की शादी सामूहिक विवाह सम्मेलन में करने जा रहे हैं। यह शादी समारोह 30 नवंबर रविवार को उज्जैन में आयोजित होगा। इस सामूहिक विवाह समारोह में 21 नवयुगल परिणय सूत्र में बंधेंगे। इसे लेकर उज्जैन में तैयारी हो गई है। मेहमानों को आने के लिए शादी के कार्ड भी बटने लगे हैं।
Trending Videos
कुछ ऐसी है पत्रिका...
शादी के इस निमंत्रण में सबसे पहले पेज पर भगवान श्री कृष्ण की फोटो लगाई गई है। साथ ही 30 नवंबर रविवार को सुबह 11 से 4 बजे तक वाकणकर ब्रिज के पास शिप्रा तट उज्जैन पर यादव परिवार द्वारा इस आयोजन का आमंत्रण लिखा गया है। जबकि दूसरे पेज पर जय श्री कृष्णा के उद्घोष के साथ स्व. पूनमचंद यादव और स्व. श्रीमती लीलाबाई यादव को इस आयोजन का प्रेरणास्रोत बताया गया है। पत्रिका के अन्य पृष्ठ पर दूल्हा-दुल्हन के नाम के साथ ही एक अन्य पृष्ठ पर विनयवत के रूप में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के द्वारा सभी को आमंत्रण देते हुए जय श्री महाकाल के साथ इस आयोजन में पधारने का आमंत्रण दिया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- अष्टमी की भस्म आरती, त्रिपुंड और त्रिनेत्र से हुआ बाबा महाकाल का शृंगार, फिर रमाई भस्म
शादी का कार्ड भी है सिंपल
सीएम मोहन यादव के बेटे अभिमन्यु की शादी का कार्ड भी सामने आया है। शादी के ये कार्ड काफी सिंपल है। साधारण कार्ड पर दूल्हा-दुल्हन के नाम हैं। साथ ही अंदर के पेज पर मांगलिक कार्यों के बारे में जानकारी है। सोशल मीडिया पर सीएम मोहन यादव की पहल की खूब तारीफ हो रही है।
बेटे-बहू दोनों डॉक्टर
सीएम मोहन यादव के बेटे अभिमन्यु डॉक्टर हैं। वे भोपाल में ही रहते हैं लेकिन सीएम हाउस में नहीं। वहीं, बहू ईशिता भी डॉक्टर है। वह खरगोन की रहने वाली हैं। दोनों की सगाई भी सादे समारोह में हुई थी। सगाई कार्यक्रम सीएम हाउस में आयोजित किया गया था। इसमें परिवार के नजदीकी लोग ही शामिल हुए थे।
यहां देखें शादी के कार्ड की तस्वीरें



सामूहिक विवाह समारोह में 21 जोड़े शामिल हो रहे हैं।

कमेंट
कमेंट X