{"_id":"652013b676a5338df00c4129","slug":"elderly-woman-angry-with-daughter-and-granddaughter-sitting-on-bonnet-of-a-moving-car-in-ashok-nagar-ujjain-2023-10-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ujjain: अशोक नगर में मां, बेटी और नातिन का हाई वोल्टेज ड्रामा; आधा घंटे तक कार के बोनट पर बैठी रही बुजुर्ग मां","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ujjain: अशोक नगर में मां, बेटी और नातिन का हाई वोल्टेज ड्रामा; आधा घंटे तक कार के बोनट पर बैठी रही बुजुर्ग मां
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, उज्जैन
Published by: हिमांशु प्रियदर्शी
Updated Fri, 06 Oct 2023 07:33 PM IST
विज्ञापन
सार
Ujjain Viral News: उज्जैन में शुक्रवार दोपहर 90 साल की एक बुजुर्ग महिला ने चलती कार के ऊपर बैठकर आधा घंटे तक हाई वोल्टेज ड्रामा किया। इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। बताया जा रहा है कि बुजुर्ग महिला अपनी बेटी और नातिन से नाराज थी। जानें पूरा मामला...।

कार के बोनट पर चढ़कर बैठी 90 साल की बुजुर्ग महिला
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मध्यप्रदेश के उज्जैन के अशोक नगर में शुक्रवार की दोपहर एक हाई वोल्टेज ड्रामा लगभग आधा घंटे तक चलता रहा। उसमें एक बुजुर्ग महिला एक चलती कार के बोनट पर बैठ गई, जिसमें उसकी बेटी और नातिन सवार थे। वृद्धा इस कार को आगे बढ़ने देना नहीं चाहती थी और बार-बार कार में बैठी बेटी और नातिन को यहीं रुकने की बात कह रही थी। सड़क से गुजर रहे अन्य यात्रियों को यह पूरा मामला पेचीदा लग रहा था। इसीलिए कुछ लोगों ने इसके वीडियो बना लिए और सोशल मीडिया पर साझा कर वायरल भी कर दिए।

Trending Videos
अकेले छोड़कर जाने से नाराज हुई बुजुर्ग महिला
जानकारी के अनुसार, पूरा मामला थाना माधवनगर क्षेत्र के अशोक नगर का बताया जा रहा है। यहां रहने वाली 90 वर्षीय वृद्धा से मिलने के लिए कुछ दिनों पहले उनकी बेटी आष्टा से उज्जैन आई थी। बेटी और मां अब तक तो साथ-साथ रह रहे थे। लेकिन शुक्रवार की सुबह जब उनके नातिन निक्की अपनी मां को लेने उज्जैन आई तो 90 वर्षीय बुजुर्ग नानी नाराज हो गई। उसके बाद बुजुर्ग नानी निक्की की कार पर चढ़ गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
पता चला कि बुजुर्ग महिला का कहना था कि वह अपनी बेटी को आष्टा जाने देना नहीं चाहती है। लेकिन उनकी नातिन निक्की उसे जबरदस्ती अपने साथ ले जा रही है। लगभग आधे घंटे तक अशोकनगर में यह हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा। लेकिन बाद में कार में बैठी निक्की और उसकी मां तेजी से कार चलाकर यहां से रवाना हो गए।
लोगों से की वीडियो वायरल न करने की अपील
इस मामले में जब पड़ताल की गई तो निक्की की मां का एक वीडियो भी सामने आया है। उसमें वह यह कहती नजर आ रही है कि उसकी 90 वर्षीय मां का दिमागी संतुलन ठीक नहीं है। वह अपने परिवार वालों के साथ मारपीट भी करती है। इस बात की जानकारी पड़ोसियों के साथ ही परिवार के लोगों को भी है। उसने कहा कि आज सुबह भी उन्हें कुछ ऐसी ही धुन सवार हुई, जिसके कारण वह मुझे आष्टा भेजना नहीं चाहती थी। महिला ने कहा कि मेरी बेटी निक्की की परीक्षा है जिसके कारण मुझे यहां आना पड़ा। उसने लोगों से अपील की है कि इस वीडियो को वायरल न करें।