{"_id":"692a98002b7bfdc48b093918","slug":"ujjain-news-mehndi-and-haldi-rituals-of-cm-mohan-yadav-s-son-abhimanyu-completed-2025-11-29","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"MP News: शोर-शराबे से दूर CM के बेटे की शादी, विवाह से पहले की रस्में पूरीं, दिखा अभिमन्यु का सादगी भरा अंदाज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP News: शोर-शराबे से दूर CM के बेटे की शादी, विवाह से पहले की रस्में पूरीं, दिखा अभिमन्यु का सादगी भरा अंदाज
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, उज्जैन
Published by: अर्पित याज्ञनिक
Updated Sat, 29 Nov 2025 12:22 PM IST
विज्ञापन
सार
अभिमन्यु -इशिता की शादी सामूहिक विवाह समारोह में होगी, जिसके बाद 30 नवंबर को रिसेप्शन रखा गया है। समारोह में राज्यपाल मंगू भाई पटेल, कैलाश विजयवर्गीय, मंत्रीगण और वरिष्ठ नेताओं के शामिल होने की संभावना है।
बेटे अभिमन्यु की शादी में पत्नी संग पूजन करते मुख्यमंत्री मोहन यादव।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के छोटे बेटे डॉ. अभिमन्यु यादव की शादी की रस्में चल रही हैं। शादी समारोह में मेहंदी, माता पूजन और मण्डप के आयोजन हो चुके हैं। मुख्यमंत्री के बेटे होने के बाद भी डॉ. अभिमन्यु की शादी बिलकुल अलग अंदाज में शोर-शराबे से दूर हो रही है। डॉ. अभिमन्यु यादव भी शादी समारोह में सदगी भरे अंदाज में साधारण से लाल लिबास में नजर आए। आंखों पर काला चश्मा, कानों में टॉप्स और माथे पर जगमगाता तिलक लगाए नजर आए। डॉ. अभिमन्यु यादव ने गजरानुमा माला भी पहन रखी थी।
Trending Videos
विज्ञापन
विज्ञापन
बता दें कि डॉ. अभिमन्यु-इशिता की शादी में अब तक गणेश पूजन, हल्दी, मेहंदी, माता पूजन जैसे आयोजन हो चुके हैं। आज शाम को अथर्व होटल में महिला संगीत होगा। उसके बाद सीएम मोहन यादव के बेटे डॉ. अभिमन्यु यादव, खरगोन की डॉ. इशिता के संग सामूहिक विवाह समारोह में विवाह बंधन में बंधेंगे। इसके बाद कल 30 नवंबर की शाम को अथर्व होटल में रिसेप्शन होगा।
शादी से पहले की मेहंदी रस्म।
- फोटो : अमर उजाला
ये खास मेहमान होंगे शामिल
विवाह सम्मलेन में खास लोगों को आमंत्रित किया गया है। इसमें राज्यपाल मंगू भाई पटेल, कैलाश विजयवर्गीय, तुलसी सिलावट, गौतम टेटवाल समेत दोनों परिवारों के करीबी रिश्तेदार, मंत्री, अफसर और पार्टी के प्रमुख नेता शामिल हो सकते हैं।
ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री के बेटे की शादी की ऐसे हुई शुरुआत, पहले हुआ माता पूजन फिर जमकर नाचे परिजन
विवाह सम्मलेन में खास लोगों को आमंत्रित किया गया है। इसमें राज्यपाल मंगू भाई पटेल, कैलाश विजयवर्गीय, तुलसी सिलावट, गौतम टेटवाल समेत दोनों परिवारों के करीबी रिश्तेदार, मंत्री, अफसर और पार्टी के प्रमुख नेता शामिल हो सकते हैं।
ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री के बेटे की शादी की ऐसे हुई शुरुआत, पहले हुआ माता पूजन फिर जमकर नाचे परिजन
शादी से पहले हल्दी रस्म।
- फोटो : अमर उजाला
यह फोटो हो रहे वायरल
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के छोटे बेटे डॉ. अभिमन्यु यादव की शादी समारोह के माता पूजन, मंडप, मेहंदी और डांस के फोटो वायरल हुए। जिसमे सीएम सहित पूरा परिवार नजर आ रहा है। शादी की रस्मों में सीएम सपत्नीक पूजन करते नजर आ रहे है तो वहीं दूल्हा बने डॉ अभिमन्यु और डॉ इशिता की मेहंदी की रस्म के फोटो भी सामने आए है। जिसमें सीएम का परिवार पूजन के बाद एक साथ शादी का जश्न मनाता दिखाई दे रहा है।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के छोटे बेटे डॉ. अभिमन्यु यादव की शादी समारोह के माता पूजन, मंडप, मेहंदी और डांस के फोटो वायरल हुए। जिसमे सीएम सहित पूरा परिवार नजर आ रहा है। शादी की रस्मों में सीएम सपत्नीक पूजन करते नजर आ रहे है तो वहीं दूल्हा बने डॉ अभिमन्यु और डॉ इशिता की मेहंदी की रस्म के फोटो भी सामने आए है। जिसमें सीएम का परिवार पूजन के बाद एक साथ शादी का जश्न मनाता दिखाई दे रहा है।

कमेंट
कमेंट X