सब्सक्राइब करें

कमेंट

कमेंट X

😊अति सुंदर 😎बहुत खूब 👌अति उत्तम भाव 👍बहुत बढ़िया.. 🤩लाजवाब 🤩बेहतरीन 🙌क्या खूब कहा 😔बहुत मार्मिक 😀वाह! वाह! क्या बात है! 🤗शानदार 👌गजब 🙏छा गये आप 👏तालियां ✌शाबाश 😍जबरदस्त
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Indore News ›   Ujjain News: Taxi driver murdered for Rs 300, after the murder the killers roamed around with the dead bod

MP News: 300 रुपये के लिए टैक्सी चालक की हत्या, कत्ल के बाद कार की डिक्की में लाश लेकर घूमते रहे हत्यारे

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, उज्जैन/राजगढ़ Published by: अंकिता विश्वकर्मा Updated Fri, 01 Dec 2023 11:18 AM IST
सार

Ujjain News: इंदौर के एक टैक्सी चालक की दो भाइयों ने उज्जैन में सिर्फ 300 रुपये किराए के विवाद में हत्या कर दी। कत्ल के बाद आरोपी कार की डिक्की में लाश लेकर घूमते रहे, टोल प्लाजा में वे पुलिस का गिरफ्त से बचने के लिए कार छोड़कर भाग गए। 

विज्ञापन
Ujjain News: Taxi driver murdered for Rs 300, after the murder the killers roamed around with the dead bod
पुलिस की गिरफ्त में दोनों आरोपी भाई - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

इंदौर के रहने वाले 27 साल के एक युवक की दो सगे भाइयों ने उज्जैन में हत्या कर दी। फिर कार में लाश लेकर करीब तीन घंटे तक घूमते रहे। सवा सौ किमी चलने के बाद पुलिस नजर आई, तो राजगढ़ जिला स्थित नेशनल हाईवे उदनखेड़ी टोल प्लाजा के पास कार छोड़कर भाग निकले। पुलिस ने कार की डिक्की खोली, तो उसमें लाश मिली। गाड़ी में लगे जीपीएस, 10 से ज्यादा जगहों के सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद पुलिस ने कड़ियां जोड़ीं और 48 घंटे में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने सिर्फ 300 रुपए के लिए इस हत्याकांड को अंजाम दिया था। 
Trending Videos


राजगढ़ पुलिस के अनुसार 26 नवंबर 2023 की रात इंदौर के रहने वाले मृतक ड्राइवर के भाई अमित शर्मा पिता कांता प्रसाद शर्मा ने डायल-100 को सूचना दी थी कि जीपीएस में दिख रहा है कि उनकी गाड़ी शाजापुर मक्सी की तरफ जा रही है, जबकि उसे उज्जैन से इंदौर आना था। पुलिस टीम ने उदनखेड़ी टोल पर कार को अमित ने अनहोनी की आशंका से डायल-100 पर कॉल किया। पचोर पुलिस ने उदनखेड़ी टोल के पास कार को रोकने की कोशिश की। खुद को पुलिस से घिरा हुआ देखकर आरोपियों ने गाड़ी को तेजी से टोल से निकाला। कुछ दूर ले जाकर कार को सड़क किनारे खड़ा कर भाग गए। 
विज्ञापन
विज्ञापन


पुलिस ने बताया कि आरोपी दीपक और उसका भाई रवि गोस्वामी किसी वाहन के कागजात लेने 25 नवम्बर को बस से इंदौर गये थे। वहां से उज्जैन जाने का प्लान बना तो एक प्राईवेट वाहन को 2200 रुपए में बुक किया। वहां से वह उज्जैन महाकाल मंदिर के लिये निकले थे। अंकित शर्मा गाड़ी चला रहा था, तभी उन्होंने रास्ते से शराब ले ली और वाहन में ही पी। इसके बाद उज्जैन पहुंच गए। वहां महाकाल मंदिर के पास पार्किंग में गाड़ी लगाकर शराब पी। तभी अंकित ने किराये के 2500 रुपए मांगे, लेकिन दोनों भाई 2200 रुपए पर अड़े हुए थे। इसी बीच लेनदेन को लेकर वाहन चालक अंकित और रवि गोस्वामी मे कहासुनी हो गई और वे आपस में मारपीट करने लगे। तभी दोनों भाइयो ने अंकित के दोनों हाथ पकड़ लिये और रवि गोस्वामी ने अंकित का गला दबा दिया और अंकित अचेत हो गया।

दोनों भाइयों ने गाड़ी में ही रखे शॉल को फाड़कर उसके गले में लपेट कर उसे मार डाला और उसकी लाश को गाड़ी की पिछली सीट में पटककर उसकी गाड़ी को उज्जैन से राजगढ़ की तरफ लेकर भाग गए। शाजापुर और मक्सी के बीच पहुंचकर अंकित की लाश को गाड़ी की डिक्की में डाल दिया और उसके दोनों मोबाइल को बंद कर दिया। उसके पर्स और मोबाईल को रास्ते मे कहीं फेंक दिया, फिर सारंगपुर से आगे आकर टोल पर पहुंचे तो एक पुलिस वाले ने उन्हें हाथ देकर रोका। आरोपी बहुत डरे हुए थे, जिसके चलते उन्होंने गाड़ी को बैक करके वहां से भागने की कोशिश की और टोल से कुछ दूर सड़क किनारे कार को रोका। जहां से दोनो भाई भाग गये।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed