सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Crime ›   lady cut the private part of a person who attempt her to rape

दुष्कर्म की कोशिश करने वाले का महिला ने छीना चाकू, काट दिया गुप्तांग

ब्यूरो/अमर उजाला, लावड़/मोदीपुरम (मेरठ) Updated Fri, 24 Jun 2016 09:03 AM IST
विज्ञापन
lady cut the private part of a person who attempt her to rape
प्रतीकात्मक तस्वीर
विज्ञापन

चार साल पहले गैंगरेप का शिकार हुई दलित युवती ने अपने बचाव में आरोपी युवक का गुप्तांग काट डाला। आरोपी युवक को मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामला दो समुदाय से जुड़ा होने पर गांव में तनाव की स्थिति है। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामला इंचौली थाना अंतर्गत लावड़ चौकी क्षेत्र के एक गांव का है।

loader
Trending Videos


पुलिस के अनुसार एक दलित युवती शाम करीब पांच बजे जंगल में गई थी। इस दौरान गांव का रहने वाला दूसरे समुदाय का युवक भी उसका पीछा करता हुआ जंगल में पहुंच गया। आरोप है कि युवक ने चाकू के बल पर उसे ईख के खेत में खींचकर दुष्कर्म करने की कोशिश की। युवती ने इसका विरोध करते हुए युवक के हाथ से चाकू छीनकर उसके गुप्तांग पर वार कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन


युवक की चीख सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो दंग रह गए। वहीं, पीड़ित युवती ने अपने घर पहुंचकर परिजनों को जानकारी दी। सूचना पर चौकी प्रभारी लावड़ अर्जुन सिंह, इंस्पेक्टर इंचौली योगेंद्र मलिक, सीओ सदर देहात श्रीकांत मौके पर पहुंचे। आरोपी युवक को सीएचसी से मेडिकल अस्पताल रेफर कर दिया गया। एसपी देहात ने थाना इंचौली पहुंचकर पीड़िता से पूछताछ की।

...यही अंजाम होना चाहिए

lady cut the private part of a person who attempt her to rape

युवती ने पुलिसकर्मियों से साफ कह दिया कि मुझे कोई अफसोस नहीं है। गलत नजर रखने वालों का यही अंजाम होना चाहिए। एसएसआई इंचौली उमेश चंद पचौरी के अनुसार पीड़ित युवती ने पूछताछ में बताया कि जब वह किशोरी थी तो करीब चार साल पहले उसके साथ चार युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया था। जिनमें यह युवक भी शामिल था। जब हम थाने पर जा रहे थे तो पंचायत ने मामला रफा-दफा करा दिया था।

यह आरोपी युवक करीब एक साल से उस पर बुरी नजर रखे हुए था। मेरे कई बार मना करने पर भी वह नहीं माना। मुझे ब्लैकमेल करने पर मैं अपने साथ चाकू रखती थी। जब नहीं माना तो फिर उस पर वार कर दिया। एसएसआई के अनुसार यह जांच का विषय है कि चाकू युवती का था या युवक का। वहीं, एसपी देहात का कहना है कि गैंगरेप के मामले में यदि यह युवक आरोपी था तो उस पार्ट को भी विवेचना में शामिल किया जाएगा।

पत्नी गश खाकर गिरी
आरोपी युवक शादीशुदा है। एक बच्चे का पिता है। वह शाम को जंगल में ट्यूबवेल पर नहाने की बात कहकर घर से निकला था। जब घटना की सूचना घर पर पहुंची तो पत्नी यह सुनते ही गश खाकर गिर पड़ी। यह घटना गांव में भी चर्चा का विषय बन गई। 

पीड़िता ने बताया कि युवक ने उसके साथ दुष्कर्म की कोशिश की। विरोध में उसने चाकू से युवक का गुप्तांग काट दिया। युवक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।- डॉ. प्रवीन रंजन, एसपी देहात

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed