दुष्कर्म की कोशिश करने वाले का महिला ने छीना चाकू, काट दिया गुप्तांग

चार साल पहले गैंगरेप का शिकार हुई दलित युवती ने अपने बचाव में आरोपी युवक का गुप्तांग काट डाला। आरोपी युवक को मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामला दो समुदाय से जुड़ा होने पर गांव में तनाव की स्थिति है। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामला इंचौली थाना अंतर्गत लावड़ चौकी क्षेत्र के एक गांव का है।

पुलिस के अनुसार एक दलित युवती शाम करीब पांच बजे जंगल में गई थी। इस दौरान गांव का रहने वाला दूसरे समुदाय का युवक भी उसका पीछा करता हुआ जंगल में पहुंच गया। आरोप है कि युवक ने चाकू के बल पर उसे ईख के खेत में खींचकर दुष्कर्म करने की कोशिश की। युवती ने इसका विरोध करते हुए युवक के हाथ से चाकू छीनकर उसके गुप्तांग पर वार कर दिया।
युवक की चीख सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो दंग रह गए। वहीं, पीड़ित युवती ने अपने घर पहुंचकर परिजनों को जानकारी दी। सूचना पर चौकी प्रभारी लावड़ अर्जुन सिंह, इंस्पेक्टर इंचौली योगेंद्र मलिक, सीओ सदर देहात श्रीकांत मौके पर पहुंचे। आरोपी युवक को सीएचसी से मेडिकल अस्पताल रेफर कर दिया गया। एसपी देहात ने थाना इंचौली पहुंचकर पीड़िता से पूछताछ की।
...यही अंजाम होना चाहिए

युवती ने पुलिसकर्मियों से साफ कह दिया कि मुझे कोई अफसोस नहीं है। गलत नजर रखने वालों का यही अंजाम होना चाहिए। एसएसआई इंचौली उमेश चंद पचौरी के अनुसार पीड़ित युवती ने पूछताछ में बताया कि जब वह किशोरी थी तो करीब चार साल पहले उसके साथ चार युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया था। जिनमें यह युवक भी शामिल था। जब हम थाने पर जा रहे थे तो पंचायत ने मामला रफा-दफा करा दिया था।
यह आरोपी युवक करीब एक साल से उस पर बुरी नजर रखे हुए था। मेरे कई बार मना करने पर भी वह नहीं माना। मुझे ब्लैकमेल करने पर मैं अपने साथ चाकू रखती थी। जब नहीं माना तो फिर उस पर वार कर दिया। एसएसआई के अनुसार यह जांच का विषय है कि चाकू युवती का था या युवक का। वहीं, एसपी देहात का कहना है कि गैंगरेप के मामले में यदि यह युवक आरोपी था तो उस पार्ट को भी विवेचना में शामिल किया जाएगा।
पत्नी गश खाकर गिरी
आरोपी युवक शादीशुदा है। एक बच्चे का पिता है। वह शाम को जंगल में ट्यूबवेल पर नहाने की बात कहकर घर से निकला था। जब घटना की सूचना घर पर पहुंची तो पत्नी यह सुनते ही गश खाकर गिर पड़ी। यह घटना गांव में भी चर्चा का विषय बन गई।
पीड़िता ने बताया कि युवक ने उसके साथ दुष्कर्म की कोशिश की। विरोध में उसने चाकू से युवक का गुप्तांग काट दिया। युवक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।- डॉ. प्रवीन रंजन, एसपी देहात