{"_id":"68c73f1e2387beb8c9002174","slug":"accusation-of-molestation-of-a-student-case-filed-against-a-neighbouring-youth-kaithal-news-c-245-1-kht1001-137797-2025-09-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kaithal News: छात्रा से छेड़छाड़ का आरोप, पड़ोसी युवक पर केस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kaithal News: छात्रा से छेड़छाड़ का आरोप, पड़ोसी युवक पर केस
संवाद न्यूज एजेंसी, कैथल
Updated Mon, 15 Sep 2025 03:48 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
कैथल। शहर की एक कॉलोनी की निवासी छात्रा ने पड़ोसी युवक पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है शहर थाना की पुलिस ने छात्रा के पिता की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पिता का आरोप है कि विरोध जताने पर युवक ने उसके साथ मारपीट भी की।
एक कॉलोनी निवासी छात्रा के पिता ने शहर थाने को दी गई शिकायत में बताया कि 13 सितंबर को उसकी 15 वर्षीय बेटी घर पर काम कर रही थी। उस दौरान परिवार के अन्य सदस्य अपने काम से बाहर गए हुए थे। घर में लड़की को अकेला देखकर पड़ोस में रहने वाला युवक प्रवीन उनके घर में घुस गया और उसकी बेटी से छेड़छाड़ करने लगा। जब उसने इसका विरोध किया तो आरोपी ने उससे मारपीट की। बाद में किसी को घटना के बारे में जानकारी देने पर उसे जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से भाग गया। बेटी ने परिवार के सदस्यों के घर पहुंचने पर उन्हें इस मामले की जानकारी दी । तो उन्होंने पुलिस को शिकायत दी है। इस संबंध में थाना एसएचओ गीता ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट व अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज कर कर जांच शुरू कर दी है। संवाद

Trending Videos
एक कॉलोनी निवासी छात्रा के पिता ने शहर थाने को दी गई शिकायत में बताया कि 13 सितंबर को उसकी 15 वर्षीय बेटी घर पर काम कर रही थी। उस दौरान परिवार के अन्य सदस्य अपने काम से बाहर गए हुए थे। घर में लड़की को अकेला देखकर पड़ोस में रहने वाला युवक प्रवीन उनके घर में घुस गया और उसकी बेटी से छेड़छाड़ करने लगा। जब उसने इसका विरोध किया तो आरोपी ने उससे मारपीट की। बाद में किसी को घटना के बारे में जानकारी देने पर उसे जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से भाग गया। बेटी ने परिवार के सदस्यों के घर पहुंचने पर उन्हें इस मामले की जानकारी दी । तो उन्होंने पुलिस को शिकायत दी है। इस संबंध में थाना एसएचओ गीता ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट व अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज कर कर जांच शुरू कर दी है। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन