सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   City & states ›   Madhya pradesh high court said no one can allow caa protests on Public palaces

मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने कहा, सीएए के खिलाफ सार्वजनिक जगहों पर विरोध-प्रदर्शन की अनुमति नहीं दे सकते

पीटीआई, जबलपुर Published by: देव कश्यप Updated Sun, 01 Mar 2020 08:35 AM IST
विज्ञापन
Madhya pradesh high court said no one can allow caa protests on Public palaces
फाइल फोटो
विज्ञापन

मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की जबलपुर स्थित मुख्य पीठ ने सीएए के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन को लेकर निर्णायक फैसला दिया है। कोर्ट ने कहा कि वह सार्वजनिक स्थल पर शांतिपूर्वक विरोध प्रदर्शन की अनुमति नहीं दे सकती। न ही ऐसे विरोध प्रदर्शन को अनुमति देने के लिए कोई आदेश जारी कर सकती है। 

Trending Videos


इसी के साथ हाईकोर्ट ने संशोधित नागरिकता कानून (सीएए), राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) के खिलाफ शांतिपूर्ण तरीके से धरना प्रदर्शन की अनुमति मांगने वाली एक मुस्लिम संगठन की याचिका खारिज कर दी। हाईकोर्ट के न्यायाधीश विशाल घगट की एकलपीठ ने याचिका खारिज करते हुए अपने आदेश में कहा है कि सार्वजिनक जगहों पर धरना प्रदर्शन करने की अनुमति नहीं दे सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


इंडियन मुस्लिम लीग के प्रदेश अध्यक्ष जावेद खान की तरफ से दायर की गई याचिका में कहा गया है कि वह सीएए, एनआरसी व एनपीआर के खिलाफ संवैधानिक तरीके से विरोध प्रदर्शन करना चाहते हैं। न्यायालय द्वारा इसके लिए उन्हें अनुमति दी जाए।

इससे पहले उन्होंने शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन की अनुमति के लिए आधारताल इलाके के एसडीएम को आवेदन दिया था। एसडीएम ने संबंधित थाना प्रभारी की रिपोर्ट के आधार पर उन्हें अनुमति प्रदान करने से इंकार कर दिया था। जिला कलेक्टर तथा संभागायुक्त से भी इसकी अनुमति नहीं मिलने के बाद खान ने अदालत में इसके लिए याचिका दायर की।

एकलपीठ ने शुक्रवार को जारी फैसले में याचिका खारिज करते हुए अपने आदेश में कहा है कि याचिकाकर्ता को सार्वजनिक जगहों पर धरना प्रदर्शन की अनुमति प्रदान नहीं दी जा सकती। पीठ ने कहा कि अभ्यावेदन के निराकरण के संबंध में न्यायालय हस्ताक्षेप नहीं करेगा और जिला कलेक्टर को किसी प्रकार के आदेश जारी नहीं किए जाएंगे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed