{"_id":"68b5d98ff546c7d48a0cbe22","slug":"simdega-woman-sets-ablaze-husband-at-jharkhand-village-arrested-news-in-hindi-2025-09-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jharkhand: सिमडेगा में महिला ने पति को लगाई आग; जमशेदपुर में पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर उजाड़ा अपना सिंदूर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jharkhand: सिमडेगा में महिला ने पति को लगाई आग; जमशेदपुर में पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर उजाड़ा अपना सिंदूर
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सिमडेगा
Published by: पवन पांडेय
Updated Mon, 01 Sep 2025 11:06 PM IST
सार
झारखंड के सिमडेगा और जमशेदपुर जिले में दो अलग-अलग घटनाओं में दो महिलाओं ने अपने पतियों पर जानलेवा हमला किया। सिमडेगा में पत्नी ने गुस्से में पेट्रोल छिड़ककर पति को आग लगा दी। वहीं जमशेदपुर में महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की बेरहमी से पिटाई की, जिससे उसकी मौत हो गई।
विज्ञापन
अपराध (सांकेतिक तस्वीर)
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
झारखंड में शनिवार को दो अलग-अलग गांवों में वैवाहिक विवाद खौफनाक मोड़ पर पहुंच गए। एक मामले में पत्नी ने अपने पति को पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर दिया, जबकि दूसरी घटना में महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की पीट-पीटकर हत्या कर दी।
यह भी पढ़ें - Gujarat: साइबर गुलामी गिरोह का पर्दाफाश, उत्तराखंड के आरोपी समेत तीन गिरफ्तार; बेरोजगारों को बनाते थे निशाना
पहली वारदात- पति को पेट्रोल डालकर जलाया
सिमडेगा जिले के गिरदा गांव में शनिवार शाम पति-पत्नी के बीच झगड़ा इतना बढ़ गया कि पत्नी ने गुस्से में पेट्रोल छिड़ककर पति को आग लगा दी। यह घटना गांव के पास घने जंगल वाले इलाके में हुई, जहां गिरदा पुलिस चौकी भी स्थित है। झुलसे व्यक्ति को परिजनों और ग्रामीणों ने तुरंत पड़ोसी राज्य ओडिशा के राउरकेला स्थित इंदिरा गांधी अस्पताल ले जाया गया। पुलिस के अनुसार उसकी हालत बेहद नाज़ुक बनी हुई है।
महिला ने अपना अपराध स्वीकार किया- पुलिस
गिरदा चौकी प्रभारी जितेंद्र कुमार ने बताया, 'महिला ने अपराध स्वीकार कर लिया है और फिलहाल वह अस्पताल में पति की देखरेख कर रही है। औपचारिक शिकायत मिलने पर उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी।'
यह भी पढ़ें - Odisha: ओडिशा में सबरी नदी के बीच फंसा व्यक्ति, 20 घंटे बाद भारतीय वायुसेना ने हेलिकॉप्टर से किया रेस्क्यू
दूसरी वारदात- प्रेमी संग मिलकर हत्या
जमशेदपुर के बघनंद गांव में भी शनिवार को दर्दनाक वारदात सामने आई। यहां एक आदिवासी महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की बेरहमी से पिटाई की, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और महिला को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि उसका प्रेमी फरार है, जिसकी तलाश जारी है। दोनों घटनाओं ने ग्रामीण इलाकों में सनसनी फैला दी है। सिमडेगा और जमशेदपुर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपी महिलाओं पर कड़ी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।
यह भी पढ़ें - Gujarat: साइबर गुलामी गिरोह का पर्दाफाश, उत्तराखंड के आरोपी समेत तीन गिरफ्तार; बेरोजगारों को बनाते थे निशाना
विज्ञापन
विज्ञापन
पहली वारदात- पति को पेट्रोल डालकर जलाया
सिमडेगा जिले के गिरदा गांव में शनिवार शाम पति-पत्नी के बीच झगड़ा इतना बढ़ गया कि पत्नी ने गुस्से में पेट्रोल छिड़ककर पति को आग लगा दी। यह घटना गांव के पास घने जंगल वाले इलाके में हुई, जहां गिरदा पुलिस चौकी भी स्थित है। झुलसे व्यक्ति को परिजनों और ग्रामीणों ने तुरंत पड़ोसी राज्य ओडिशा के राउरकेला स्थित इंदिरा गांधी अस्पताल ले जाया गया। पुलिस के अनुसार उसकी हालत बेहद नाज़ुक बनी हुई है।
महिला ने अपना अपराध स्वीकार किया- पुलिस
गिरदा चौकी प्रभारी जितेंद्र कुमार ने बताया, 'महिला ने अपराध स्वीकार कर लिया है और फिलहाल वह अस्पताल में पति की देखरेख कर रही है। औपचारिक शिकायत मिलने पर उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी।'
यह भी पढ़ें - Odisha: ओडिशा में सबरी नदी के बीच फंसा व्यक्ति, 20 घंटे बाद भारतीय वायुसेना ने हेलिकॉप्टर से किया रेस्क्यू
दूसरी वारदात- प्रेमी संग मिलकर हत्या
जमशेदपुर के बघनंद गांव में भी शनिवार को दर्दनाक वारदात सामने आई। यहां एक आदिवासी महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की बेरहमी से पिटाई की, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और महिला को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि उसका प्रेमी फरार है, जिसकी तलाश जारी है। दोनों घटनाओं ने ग्रामीण इलाकों में सनसनी फैला दी है। सिमडेगा और जमशेदपुर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपी महिलाओं पर कड़ी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।