{"_id":"57357e0f4f1c1b7b3f919851","slug":"after-falling-blind-women-regains-her-eyesight","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"एकदम फिल्मी, ऑपरेशन रहा नाकाम, एक चोट ने लौटा दी आंखें","category":{"title":"Bizarre News Archives","title_hn":"हटके खबर आर्काइव","slug":"bizarre-news-archives"}}
एकदम फिल्मी, ऑपरेशन रहा नाकाम, एक चोट ने लौटा दी आंखें
टीम डिजिटल/अमर उजाला, नई दिल्ली
Updated Fri, 13 May 2016 12:58 PM IST
विज्ञापन
- फोटो : metro
विज्ञापन
ऐसा सिर्फ आपने फिल्मों में देखा होगा कि किसी इंसान का एक्सीडेंट हो जाता है और उसकी याददाश्त या आंखों की रोशनी वापस आ जाती है। लेकिन अगर आपको सच में ऐसे इंसान के बारे में पता चले तो कैसा लगेगा? झटका ही न। लेकिन ये सच है।
ऐसा हुआ दक्षिण फ्लोरिडा की रहने वाली 70 वर्षीय मैरी एन फ्रेंको के साथ। साल 1995 में एक कार दुर्घटना में इनकी आंखों की रोशनी चली गई। एक बड़े ऑपरेशन से गुजरने के बाद भी उनकी आंखों की रोशनी वापस न आ सकी।
Trending Videos
ऐसा हुआ दक्षिण फ्लोरिडा की रहने वाली 70 वर्षीय मैरी एन फ्रेंको के साथ। साल 1995 में एक कार दुर्घटना में इनकी आंखों की रोशनी चली गई। एक बड़े ऑपरेशन से गुजरने के बाद भी उनकी आंखों की रोशनी वापस न आ सकी।
विज्ञापन
विज्ञापन
और रोशनी आई भी तो किसी फिल्मी कहानी की तरह। बीस साल बाद एकाएक गिरकर सिर पर चोट लगने से उनकी आंखें फिर से देखने लगीं।
महिला ने इस घटना को माना चमत्कार
डॉक्टरों का कहना है कि कार एक्सीडेंट में उनके दिमाग की एक नस दब गई थी जिससे वो अंधी हो गईं जबकि दूसरी बार चोट उसी नस पर लगी जिससे उनकी आंख की रोशनी वापस आ गई।
बहरहाल मैरी अपने परिवार को फिर से देखकर खुश हैं और इसे एक चमत्कार मान रही हैं।