आजकल शादी से पहले प्री-वेडिंग फोटोशूट और वेडिंग फोटोशूट का चलन तेजी से बढ़ रहा है। कपल्स कुछ नया करने की कोशिश करते हैं और इन पलों को यादगार बनाने के लिए क्या कुछ नहीं करते हैं। लेकिन प्री-वेडिंग फोटोशूट को लेकर एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
{"_id":"5cbac6acbdec22146c22591e","slug":"couple-falls-into-river-from-boat-during-pre-wedding-photoshoot-video-goes-viral","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"VIDEO: चल रहा था प्री-वेडिंग फोटोशूट लेकिन दूल्हा-दुल्हन के साथ हो गया ये हादसा","category":{"title":"Bizarre News Archives","title_hn":"हटके खबर आर्काइव","slug":"bizarre-news-archives"}}
VIDEO: चल रहा था प्री-वेडिंग फोटोशूट लेकिन दूल्हा-दुल्हन के साथ हो गया ये हादसा
फीचर डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: गौरव शुक्ला Updated Sat, 20 Apr 2019 07:03 PM IST
विज्ञापन

- फोटो : WeddplannerWeddingStudio

Trending Videos

तिजिन और शिल्पा।
- फोटो : WeddplannerWeddingStudio
दरअसल, केरल में एक कपल के साथ कुछ ऐसा हुआ जिसने हर किसी को हैरान कर दिया। प्री-वेडिंग फोटोशूट के दौरान दम्पति नाव में बैठकर अपनी फोटो क्लिक कर रहा था कि तभी अचानक से नाव पलट गई। हालांकि, परफेक्ट फोटो क्लिक हो चुकी थी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन

- फोटो : WeddplannerWeddingStudio
वायरल वीडियो के मुताबिक, केरल में एक कपल नाव पर बैठे थे। उन्होंने एक केले के पेड़ का पत्ता अपने सिर के ऊपर रखा था। आस-पास लोग उन पर पानी की बौछार भी कर रहे थे। फोटो में ये दिखाना था कि कपल नाव में बैठा है और बारिश में पत्ते के जरिए दोनों बौछार से बचने की कोशिश कर रहे हैं।

- फोटो : WeddplannerWeddingStudio
हुआ बिलकुल ऐसा ही... कैमरामैन ने फोटो क्लिक की लेकिन कुछ सेकेंड बाद ही नाव पलट गई और दोनों नदी में गिर गए। उनको बचाने के लिए लोग आ गए, जिसके बाद परफेक्ट फोटो दिखाई, जो काफी खूबसूरत दिख रही थी। दोनों अपनी फोटो देखकर काफी खुश थे।
विज्ञापन

- फोटो : WeddplannerWeddingStudio
बता दें कि, ये वीडियो यूट्यूब पर वेडप्लानर वेडिंग स्टूडियो ने शेयर किया है। कपल का नाम तिजिन और शिल्पा है, दोनों पम्बा नदी में शूट कराने पहुंचे थे। दोनों एक-दूसरे को देख रहे थे और ऊपर से पानी की बौछारें पड़ रही हैं। स्टूडियो के प्रवक्ता ने मीडिया को बताया कि नाव को डगमगाने का आइडिया स्टूडियो का ही था।