सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   News Archives ›   Bizarre News Archives ›   Ghost caught on CCTV video in london comunity centre

सीसीटीवी में दिखा भूत, केयरटेकर के उड़े होश

नई दिल्ली/इंटरनेट डेस्क। Updated Wed, 20 Feb 2013 12:18 PM IST
विज्ञापन
Ghost caught on CCTV video in london comunity centre
विज्ञापन
अगर आप भी इस बात पर विश्वास करते हैं कि भूत नाम की कोई चीज नहीं तो आपको ये वीडियो देखने की जरूरत है। हुआ कुछ ऐसा कि लंदन के एक कम्यूनिटी सेंटर के दरवाजे पर लगे सीसीटीवी ने भूत के फुटेज दिखाए सेंटर के केयरटेकर के होश उड़ गए। सीसीटीवी में दरवाजे के बाहर एक पारदर्शी आकृति के फुटेज मिले। इस सीसीटीवी ने आजकल ऑनलाइन यूजर्स में धूम मचा रखी है।
loader
Trending Videos




आप भी देखिएसीसीटीवी फुटेज
विज्ञापन
विज्ञापन


घटना लंदन की है और कम्यूनिटी सेंटर के सीसीटीवी फुटेज में अभी तक दर्ज है। वीडियो में दिख रहा है कि साउथ रियुस्लिप कम्यूनिटी सेंटर के गेट पर बिना दरवाजा खुले एक पारदर्शी आकृति बाहर की तरफ आई और मेटल के रैलिंग को क्रास करते हुए हवा में ओझल हो गई।

सेंटर के केयर टेकर ने बताया कि वो अंदर हॉल में बैठा था। तभी उसे ऐसा महसूस हुआ जैसे कोई तेजी से हॉल से दरवाजे की तरफ गया और बाहर निकल गया। लेकिन दरवाजा ज्यों का त्यों बंद था। केयरटेकर इस बात को चैक करने के लिए दरवाजा खोलकर बाहर भी गया लेकिन वहां कोई नहीं था।

इसके बाद केयरटेकर लौटा और उस व्यक्ति की पहचान करने के लिए सीसीटीवी के फुटेज डाउनलोड करने लगा। बकौल केयरटेकर 'मैं यह देखकर आश्चर्यचकित रह गया कि उस पारदर्शी आकृति के फुटेज सीसीटीवी में कैद हो गए थे।

सूत्र बता रहे हैं कि ये कम्यूनिटी सेंटर 1945 से पहले द्वितीय विश्व युद्ध के वार कैंप के तौर पर इस्तेमाल होता था और यहां इतालवी युद्ध बंदियों को रखा जाता था। 1940 के बाद इस इमारत में भूत होने की अफवाह़ उड़ी। सेंटर के पूर्व चेयरमैन ने भी कहा कि वो भी मानते हैं कि इमारत में भूत हैं। लेकिन ये किसी को नुकसान नहीं पहुंचाते।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed