सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   News Archives ›   Business archives ›   10 thousand insurance consultant recruited by Reliance Life Insurance

आरलाइफ ने भर्ती किए 10 हजार बीमा सलाहकार

नई दिल्ली/ब्यूरो Updated Fri, 28 Sep 2012 03:42 PM IST
विज्ञापन
10 thousand insurance consultant recruited by Reliance Life Insurance
विज्ञापन
रिलायंस लाइफ इंश्योरेंस ने चालू वित्त वर्ष में अब तक 10 हजार से अधिक सलाहकारों की नियुक्ति की है। कंपनी की योजना अगले छह माह में 40 हजार से अधिक सलाहकार भर्ती करने की है। रिलायंस लाइफ के प्रेसिडेंट व कार्यकारी निदेशक मलय घोष का कहना है कि कंपनी अपने एडवाइजर बेस को सशक्त करने की योजना के तहत बड़े पैमाने पर नियुक्ति कर रही है। कंपनी का अभी ध्यान टीयर 1 व टीयर 2 के शहरों में बीमा सलाहकार नियुक्त करने पर है। उन्होंने बताया कि पिछले कुछ महीने में कंपनी ने 10 हजार से अधिक सलाहकारों की नियुक्ति की है। चालू वित्तवर्ष के अंत तक हमारा लक्ष्य 40 हजार से अधिक सलाहकारों को नियुक्त करने का है। इससे हमारा वितरण नेटवर्क मजबूत होगा और नए ग्राहकों को कंपनी से जोड़ने में मदद मिलेगी।
Trending Videos


उन्होंने बताया कि सलाहकारों की नियुक्ति में अर्धशहरी और ग्रामीण क्षेत्रों को प्राथमिकता दी गई है। हम पूरे भारत में अपनी स्थिति को मजबूत करना चाहते हैं। कंपनी की कोशिश होगी कि इस साल सारे 50 हजार सलाहकार सर्टिफायड फाइनेंशियल एडवाइजर बन जाएं। इससे देश में सर्टिफायड एजेंटों का एक बड़ा पूल बन जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन


बीमा उद्योग के विकास में इसकी भविष्य में अहम भूमिका होगी। कंपनी इन सलाहकारों के प्रशिक्षण और तकनीक पर काफी खर्च कर रही है जिससे कि ये ग्राहकों का ठीक से ख्याल रख सकें। 200 से अधिक ट्रेनर और करीब एक हजार मास्टर ट्रेनर सलाहकारों को प्रशिक्षित करेंगे। घोष ने बताया कि कंपनी चाहती है कि एजेंसी मॉडल के आधार पर कर्मचारी उत्पाद बेचें और ग्राहकों को उचित सेवा दें।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed