सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   News Archives ›   Business archives ›   BoB responds after RBI bars it from onboarding new customers through its mobile app

BOB: बैंक ऑफ बड़ौदा पर आरबीआई की कार्रवाई के बाद ऋणदाता ने शेयर बाजार को दिया जवाब, गड़बड़ी पर कही ये बात

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: कुमार विवेक Updated Wed, 11 Oct 2023 01:03 PM IST
सार

BOB: पीएसयू बैंक ने आश्वासन दिया है कि मौजूदा ग्राहकों को किसी भी व्यवधान का सामना नहीं करना पड़ेगा और बैंक के बॉब वर्ल्ड मोबाइल ऐप पर निर्बाध सेवाओं का आनंद लेना जारी रखेंगे। बैंक ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा, ''इस आदेश से बैंक के किसी भी अन्य डिजिटल बैंकिंग चैनल जैसे नेटबैंकिंग, व्हाट्सएप बैंकिंग, डेबिट कार्ड, एटीएम आदि पर कोई असर नहीं पड़ेगा।"

विज्ञापन
BoB responds after RBI bars it from onboarding new customers through its mobile app
बैंक ऑफ बड़ौदा - फोटो : Social Media
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) को अपने 'बॉब वर्ल्ड' मोबाइल एप के माध्यम से नए ग्राहकों को जोड़ने से रोकने के एक दिन बाद, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ने कहा कि वह कमियों को दूर करने के लिए सुधारात्मक उपाय कर रहा है।



केंद्रीय बैंक ने बैंकिंग विनियमन अधिनियम, 1949 की धारा 35ए के तहत अपनी शक्ति का प्रयोग करते हुए मंगलवार को कहा था कि बैंक ऑफ बड़ौदा के खिलाफ कदम इस मोबाइल एप्लिकेशन पर नए ग्राहकों के ऑनबोर्डिंग के तरीके में देखी गई कुछ भौतिक पर्यवेक्षी चिंताओं पर आधारित है। केंद्रीय बैंक ने एक बयान में कहा, 'बॉब वर्ल्ड ऐप्लिकेशन पर बैंक के ग्राहकों को आगे किसी भी तरह से शामिल करना कमियों को दूर करने और आरबीआई की संतुष्टि के लिए बैंक द्वारा संबंधित प्रक्रियाओं को मजबूत करने पर निर्भर करेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन


जवाब में बैंक ऑफ बड़ौदा ने कहा, 'हम उपरोक्त एलओडीआर नियमों का पालन करते हुए सूचित करना चाहते हैं कि भारतीय रिजर्व बैंक ने 10 अक्तूबर 2023 की अपनी प्रेस विज्ञप्ति संख्या 2023-2024/1083 के माध्यम से बैंक ऑफ बड़ौदा को निर्देश दिया है कि वह कुछ पर्यवेक्षी चिंताओं के आधार पर अपने 'बॉब वर्ल्ड' मोबाइल एप्लिकेशन पर ग्राहकों के आगे किसी भी तरह के बोर्डिंग को तत्काल प्रभाव से निलंबित करे। "बॉब वर्ल्ड" एप्लिकेशन पर ग्राहकों को आगे जोड़ना आरबीआई की संतुष्टि के लिए बैंक द्वारा संबंधित प्रक्रियाओं को और मजबूत करने के अधीन होगा।

बैंक ने कहा कि बैंक ने रिजर्व बैंक की चिंताओं को दूर करने के लिए सुधारात्मक कदम उठाए हैं। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ने कहा, "हमने पहचान की गई कमियों को दूर करने के लिए और कदम उठाए हैं और हम आरबीआई के साथ मिलकर काम करेंगे ताकि उनकी संतुष्टि के लिए जल्द से जल्द उनकी चिंताओं को दूर किया जा सके।

पीएसयू बैंक ने आश्वासन दिया है कि मौजूदा ग्राहकों को किसी भी व्यवधान का सामना नहीं करना पड़ेगा और बैंक के बॉब वर्ल्ड मोबाइल ऐप पर निर्बाध सेवाओं का आनंद लेना जारी रखेंगे। बैंक ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा, ''इस आदेश से बैंक के किसी भी अन्य डिजिटल बैंकिंग चैनल जैसे नेटबैंकिंग, व्हाट्सएप बैंकिंग, डेबिट कार्ड, एटीएम आदि पर कोई असर नहीं पड़ेगा।"

बैंक को उम्मीद है कि आरबीआई की कार्रवाई का उसके समग्र व्यवसाय और विकास योजनाओं पर कोई ठोस प्रभाव नहीं पड़ेगा। मंगलवार को, यह बताया गया था कि बैंक ऑफ बड़ौदा, जो भारतीय स्टेट बैंक के बाद भारत का दूसरा सबसे बड़ा बैंक है, बुनियादी ढांचे और किफायती आवास के वित्तपोषण के लिए बुनियादी ढांचे के बांड जारी करके 10,000 करोड़ रुपये ($1.35 बिलियन) जुटा सकता है।

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के दिशानिर्देशों के अनुसार इन दीर्घकालिक ऋण इंस्ट्रूमेंट्स को नकद आरक्षित अनुपात (सीआरआर) और सांविधिक तरलता अनुपात (एसएलआर) से छूट दी गई है। रिजर्व बैंक के ताजा आंकड़ों के अनुसार 22 सितंबर तक बैंक की ऋण वृद्धि सालाना आधार पर 20 प्रतिशत रही जबकि जमा वृद्धि 13.2 प्रतिशत रही।

बैंक के फैसले पर 11 अक्तूबर (बुधवार) को होने वाली बोर्ड बैठक में आगे चर्चा की जाएगी, जहां 2,000 करोड़ रुपये (270 मिलियन डॉलर) टिय -1 बॉन्ड जारी करने पर भी विचार किया जाएगा। बैंक ऑफ बड़ौदा का कुल कर्ज सालाना आधार पर 17 प्रतिशत बढ़कर 10.3 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया। घरेलू ऋण में सालाना आधार पर 16.6% की वृद्धि दर्ज की गई। बैंक के अनुसार अंतरराष्ट्रीय बहीखाते में सालाना आधार पर 21 प्रतिशत (तिमाही आधार पर 6.4 प्रतिशत) की वृद्धि हुई। दूसरी तिमाही के अनंतिम कारोबार अपडेट के अनुसार, बैंक के घरेलू खुदरा ऋण में सालाना आधार पर 22.5 प्रतिशत (तिमाही आधार पर 5.4 प्रतिशत) की वृद्धि हुई। बुधवार की सुबह बैंक ऑफ बड़ौदा के शेयर 2.47 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 208.90 रुपये के भाव पर कारोबार करता दिखा।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed