{"_id":"432ec8a7bf3fa2033999c5663af67738","slug":"columbia-sportswear-s-exclusive-distributor-in-india-expands-its-columbia-brand-retail-hindi-news","type":"story","status":"publish","title_hn":"भारत में कोलंबिया ब्रांड स्टोर का विस्तार","category":{"title":"Business archives","title_hn":"बिज़नेस आर्काइव","slug":"business-archives"}}
    भारत में कोलंबिया ब्रांड स्टोर का विस्तार
 
            	    नई दिल्ली/ब्यूरो             
                                                
                        
       Updated Fri, 13 Feb 2015 11:29 AM IST
        
       
    विज्ञापन
    
        
    
     
      
             
                            
विज्ञापन
 
कोलंबिया की स्पोर्ट्सवियर कंपनी के एक्सक्लूसिव इंडियन डिस्ट्रीब्यूटर चोगोरी इंडिया रिटेल ने तीन नए स्टोर खोले हैं।
 
ये नए स्टोर दिल्ली के सत्य निकेतन और खान मार्केट और देहरादून में पैसिफिक माल में खोले गए हें। तीन नए स्टोर के साथ भारत में चोगोरी के 5 कोलंबिया ब्रांड स्टोर हो गए हैं।
कोलंबिया स्पोर्ट्स वियर कंपनी ने चोगोरी इंडिया रिटेल लिमिटेड के साथ एक्सक्लूसिव करार के जरिए भारत के बाजार में प्रवेश किया था।