सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   News Archives ›   Business archives ›   despite decrease in sales house become expensive

बिक्री में कमी के बावजूद मकान हुए महंगे

नई दिल्ली/ब्यूरो Updated Mon, 25 Feb 2013 11:46 PM IST
विज्ञापन
despite decrease in sales house become expensive
विज्ञापन

इस साल मकानों की बिक्री में कमी के बावजूद कीमतें बढ़ती जा रही हैं। नेशनल हाउसिंग बैंक ने देश के 20 प्रमुख महानगरों में से 18 में मकानों की कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की है।

Trending Videos


लखनऊ, दिल्ली और लुधियाना में गत अक्टूबर से दिसंबर के दौरान मकानों के दाम करीब 6 से 10 फीसदी तक बढ़े हैं, वहीं फरीदाबाद और इंदौर में मकान सस्ते हुए हैं। फरीदाबाद में मकानों की कीमतें 5.1 फीसदी गिरना दिल्ली एनसीआर में घर का सपना देख रहे लोगों के लिए अच्छा मौका बन सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन


एनएचबी के सीएमडी आरवी वर्मा का कहना है कि निर्माण लागत और आपूर्ति कम होने की वजह से फरीदाबाद और इंदौर को छोड़कर ज्यादातर शहरों में मकानों की कीमतें बढ़ी हैं। फरीदाबाद का प्रॉपर्टी मार्केट बहुत स्टेबल है। बढ़ती कीमतों पर अंकुश लगाने के लिए वित्त मंत्रालय हाउसिंग बैंक के जरिए अटकी परियोजनाओं को शुरू कराने की कोशिश में जुटा है। बैंकों से देश भर में अटकी आवसीय परियोजनाओं का ब्यौरा जुटाया जा रहा है।

नेशनल हाउसिंग बैंक की ओर से जारी रेजीडेंशियल प्राइस इंडेक्स के अनुसार, गत अक्टूबर से दिसंबर के दौरान दिल्ली में मकानों के दाम पिछली तिमाही के मुकाबले 9.6 फीसदी, लखनऊ में 8 फीसदी, लुधियाना में 6.5 फीसदी और जयपुर में 2.4 फीसदी बढ़े हैं। जबकि इस दौरान फरीदाबाद में मकान 5.1 फीसदी व इंदौर में 1 फीसदी सस्ते हुए हैं।

रियल एस्टेट कंसल्टिंग फर्म प्रोप-इक्विटी के रिसर्च हेड गौरव पांडे का कहना है कि प्रॉपर्टी बाजार अभी ठहराव के दौर से गुजर रहा है। लोग बजट से उम्मीदें लगाए हुए हैं। साथ ही ब्याज दरों में कमी का इंतजार भी है। अच्छी बात यह है कि गत वर्ष मकानों की मांग में आई कमी के बाद डेवलपर्स सही कीमतों पर प्रोजेक्ट लांच कर रहे हैं। कई प्रोजेक्ट कम रेट पर भी लांच हुए हैं। इसका असर चालू वित्त वर्ष के दूसरी छमाही में दिखेगा।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed