{"_id":"327c7d34-8de7-11e2-b06d-d4ae52bc57c2","slug":"dot-told-airtel-stop-3g-services-in-seven-circles","type":"story","status":"publish","title_hn":"एयरटेल के सात सर्किलों में 3-जी सेवाएं होंगी बंद","category":{"title":"Business archives","title_hn":"बिज़नेस आर्काइव","slug":"business-archives"}}
एयरटेल के सात सर्किलों में 3-जी सेवाएं होंगी बंद
नई दिल्ली/एजेंसी
Updated Sat, 16 Mar 2013 09:31 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
देश की अग्रणी टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल पर दूरसंचार विभाग (डॉट) ने अपनी नजरें टेढ़ी कर ली हैं। विभाग ने एयरटेल से कहा है कि वह उन सात सर्किलों में अपनी तीसरी पीढ़ी की 3-जी सेवाएं बंद करें, जहां का स्पेक्ट्रम उसके पास नहीं है।
सूत्रों ने बताया कि कंपनी को अपनी 3-जी सेवाएं तत्काल बंद करने और इस बाबत उठाए गए कदमों की रिपोर्ट 18 मार्च दोपहर तक विभाग को देने के लिए कहा गया है। बिना परमिट के सेवाएं बेचने के एवज में कंपनी से 350 करोड़ रुपए बतौर हर्जाना जमा करने का भी आदेश दिया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
जिन सर्किलों में एयरटेल को 3-जी सेवाएं बंद करने को कहा गया है उनमें हरियाणा, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश (पूर्व), कोलकाता, गुजरात और केरल शामिल है।
उधर, एयरटेल सूत्रों का कहना कि वह इस आदेश के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाने की फिराक में है। दूरसंचार मंत्री कपिल सिब्बल ने डॉट कमेटी की उस सिफारिश पर हस्ताक्षर कर दिए ह्रैं जिसमें सातों सर्किंलों के लिए भारती एयरटेल से अलग-अलग 50 करोड़ हर्जाना वसूलने की बात की गई थी।
उल्लेखनीय है कि साल 2010 में बोली के जरिए एयरटेल ने 22 में से 13 सर्किलों के लिए 3-जी के स्पेक्ट्रम लाइसेंस प्राप्त किए थे। जबकि वह उन क्षेत्रों में भी अपनी सेवाएं दे रही है जहां उसे लाइसेंस नहीं मिले।
दिसंबर 2011 में डॉट ने एयरटेल सहित उन सभी कंपनियों को एक पत्र जारी कर उन क्षेत्रों में अपनी सेवाएं बंद करने को कहा था कि जहां के लिए उन्हें लाइसेंस नहीं जारी किया गया है।
इसके बाद सभी ऑपरेटर ट्राइब्यूनल चले गए थे। जहां इस मामले में अलग अलग निर्णय आया था। विभाग ने ताजा कार्रवाई इस निर्णय की रोशनी में की है।