सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   News Archives ›   Business archives ›   Fresh troubles for Jet-Etihad deal; Singapore begins scrutiny

ऐतिहाद सौदे पर जेट की मुश्किलें बढ़ीं, जांच शुरू

सिंगापुर/एजेंसी Updated Fri, 20 Jun 2014 10:32 AM IST
विज्ञापन
Fresh troubles for Jet-Etihad deal; Singapore begins scrutiny
विज्ञापन

अबुधाबी की ऐतिहाद एयरवेज के साथ हुए समझौते को लेकर भारतीय विमानन कंपनी जेट एयरलाइंस की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ गई हैं। सिंगापुर की व्यापार नियामक एजेंसी ने इस समझौते में स्थानीय प्रतिस्पर्धा कानून के किसी संभावित उल्लंघन की जांच शुरू कर दी है।

Trending Videos


ऐतिहाद ने पिछले साल जेट एयरलाइंस में 24 फीसदी शेयर खरीदा था। इसके लिए उसने कंपनी को 2,060 करोड़ रुपये दिए थे। अप्रैल 2013 में समझौते की घोषणा के बाद से ही यह विवादों में रही। हालांकि, पिछले साल के अंत में भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग तथा सेबी समेत सभी भारतीय नियामक एजेंसियों ने इसे मंजूरी दे दी थी। लेकिन, अब सिंगापुर प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीएस) द्वारा जांच शुरू होने के बाद जेट की मुश्किलें फिर बढ़ गई हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


उल्लेखनीय है कि समझौते में सिंगापुर को गंतव्य और प्रारंभिक स्थान के रूप में केंद्रीय शहर बताया गया है और इसलिए सीसीएस इसकी जांच कर सकता है।

सीसीएस ने अपनी अधिसूचना में कहा है कि उसने 11 जुलाई तक आम लोगों और शेयरधारकों से उनकी राय मांगी है और इसके बाद ही वह समझौते के बारे में अंतिम निर्णय लेगा। यह अधिसूचना स्थानीय प्रतिस्पर्धा कानून की धारा 34 के तहत जारी की गई है, जिसमें ऐसे किसी समझौते की जांच की जा सकती है जिससे यहां प्रतिस्पर्धा प्रभावित होती है।

सीसीएस ने कहा कि जेट-ऐतिहाद समझौते में किराया, हवाई मार्ग, समयबद्ध संयोजन, मार्केटिंग, कोड साझा करना, नेटवर्क, उपभोक्ता सेवा और संसाधनों पर भी फैसले लिए गए हैं।

संयुक्त अरब अमीरात की राष्ट्रीय विमानन सेवा कंपनी ऐतिहाद 50 से ज्यादा देशों में हवाई सेवाएं देती है। कंपनी के पास अभी 85 यात्री तथा मालवाहक विमान हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed