{"_id":"5c4dfdc3bdec22736c04bf60","slug":"hundreds-of-cattle-closed-by-the-villagers-at-the-school-of-keither","type":"story","status":"publish","title_hn":"कुईथर के स्कूल में ग्रामीणों ने बंद किए सैकड़ों मवेशी","category":{"title":"Business archives","title_hn":"बिज़नेस आर्काइव","slug":"business-archives"}}
    कुईथर के स्कूल में ग्रामीणों ने बंद किए सैकड़ों मवेशी
 
            	    unnao             
                              Published by: gaurav gaurav       
                        
       Updated Mon, 28 Jan 2019 12:21 AM IST
        
       
    विज्ञापन
    
        
    
     
      
             
                            
                        अन्ना मवेशियों को एक उच्च प्राथमिक विद्यालय में किया बंद
                                    - फोटो : अमर उजाला 
                    
    
        
    
विज्ञापन
 
                                                 
                बिछिया/नवाबगंज। क्षेत्र के कुईथर गांव में अस्थाई गोशाला न बनाए जाने से नाराज किसानों ने शनिवार रात को अन्ना मवेशियों को एक उच्च प्राथमिक विद्यालय में बंद कर दिया। मामले की जानकारी पर राजस्व व पुलिस विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और मवेशियों को विद्यालय से निकालकर पास के सूखे तालाब परिसर में बंद कराया।
                                
                
                
                 
                    
                                                                                                        
                                                
                        
                        
 
                        
                                                                                      
                   
    
                                                                        
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                                                
                                                                
                                 
                
बिछिया ब्लाक के गांव कुईथर में अन्ना मवेशियों से किसान परेशान हैं। मवेशी फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। शनिवार रात किसानों ने अन्ना मवेशियों को खदेड़कर उच्च प्राथमिक विद्यालय के अंदर बंद कर दिया। जानकारी पर कानूनगो जितेंद्र द्विवेदी, लेखपाल रामकृष्ण व अजगैन कोतवाली प्रभारी अनिल कुमार सिंह मौके पर पहुंचे। किसानों ने अधिकारियों को देख घेर लिया। बताया कि मवेशी फसल नष्ट कर रहे हैं। इसके बाद भी गांव में अस्थाई गाोशाला नहीं खोली गई है। अधिकारियों ने प्रधान रहीश अहमद को बुलाया। कटीले तार मंगवाए गए और सूखे तालाब में बाड़ लगाकर मवेशियों को स्कूल से निकलवाकर तालाब परिसर बंद कराया।    
             
                                                    
                                 
                                
                               
                                                                
                                                 
                
इधर शनिवार रात से विद्यालय में बंद कई मवेशियों की चारा और पानी न मिलने से हालत बिगड़ गई है। पूर्व प्रधान जगन्नाथ प्रसाद ने अपने पास से मवेशियों को चारा, पानी व अलाव का प्रबंध कराया है। वहीं मरणासन्न गोवंशों को पशु चिकित्सक बुलाकर इलाज कराया गया।
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                                                
                                
                                
                
                                                                
                               
                                                        
         
बिछिया ब्लाक के गांव कुईथर में अन्ना मवेशियों से किसान परेशान हैं। मवेशी फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। शनिवार रात किसानों ने अन्ना मवेशियों को खदेड़कर उच्च प्राथमिक विद्यालय के अंदर बंद कर दिया। जानकारी पर कानूनगो जितेंद्र द्विवेदी, लेखपाल रामकृष्ण व अजगैन कोतवाली प्रभारी अनिल कुमार सिंह मौके पर पहुंचे। किसानों ने अधिकारियों को देख घेर लिया। बताया कि मवेशी फसल नष्ट कर रहे हैं। इसके बाद भी गांव में अस्थाई गाोशाला नहीं खोली गई है। अधिकारियों ने प्रधान रहीश अहमद को बुलाया। कटीले तार मंगवाए गए और सूखे तालाब में बाड़ लगाकर मवेशियों को स्कूल से निकलवाकर तालाब परिसर बंद कराया।
विज्ञापन
    
 
                     
                विज्ञापन
                
                    
                
            
            इधर शनिवार रात से विद्यालय में बंद कई मवेशियों की चारा और पानी न मिलने से हालत बिगड़ गई है। पूर्व प्रधान जगन्नाथ प्रसाद ने अपने पास से मवेशियों को चारा, पानी व अलाव का प्रबंध कराया है। वहीं मरणासन्न गोवंशों को पशु चिकित्सक बुलाकर इलाज कराया गया।