दुनिया के टॉप-50 रईसों में तीन भारतीय, जानिए इनकी संपत्ति
 
                            दुनिया के शीर्ष 50 धनकुबेरों की फेहरिस्त में तीन भारतीयों को भी शुमार किया गया है। इस सूची में भारत के मुकेश अंबानी, अजीम प्रेमजी और दिलीप सांघवी जगह बनने में कामयाब रहे हैं। वेल्थ एक्स द्वारा बिजनेस इनसाइडर के साथ मिलकर तैयार की गई इस सूची में माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं।
 
गेट्स करीब 5,950.8 अरब रुपये (87.4 अरब डॉलर) की संपत्ति के मालिक हैं। बिल गेट्स के बाद दूसरे और तीसरे नंबर पर क्रमश: स्पेन के कारोबारी आर्टेगा गाओना और अमेरिका के वॉरेन बफे को रखा गया है। सूची में मुकेश अंबानी को दुनिया भर के रईसों में 27वें नंबर पर रखा गया है और उनकी संपत्ति करीब 1,688.5 अरब रुपये (24.8 अरब डॉलर) आंकी गई है।
अजीम प्रेमजी और दिलीप सांघवी को क्रमश: 43वें और 44वें पायदान पर जगह मिली है। इन दोनों की संपत्ति क्रमश: करीब 1,123.4 अरब रुपये (16.5 अरब डॉलर) और 1,116.6 अरब रुपये (16.4 अरब डॉलर) आंकी गई है। दुनिया के सबसे बड़े रईसों की सूची में सबसे ज्यादा 29 धन कुबेर अमेरिका के हैं, जबकि चीन से केवल चार हैं।
मार्क जुकरबर्ग भी हैं शामिल
 
                                            सूची में जगह बनाने वाले सबसे युवा धन कुबेर फेसबुक के सह-संस्थापक मार्क जुकरबर्ग हैं, जिन्होंने मात्र 31 वर्ष की उम्र में यह मुकाम हासिल कर लिया है। दुनिया के 50 सबसे ज्यादा धनवानों की कुल संपत्ति 1.45 ट्रिलियन डॉलर आंकी गई है, जो करीब-करीब आस्ट्रेलिया के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के बराबर है।
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                आर्टेगा गाओना की संपत्ति 4,548.2 अरब रुपये (66.8 अरब डॉलर) और वारेन बफे की संपत्ति करीब 4,133 अरब रुपये (60.7 अरब डॉलर) बताई गई है।
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                इसके अलावा टॉप 5 में जगह बनाने वालों में अमेजॉन के जेफरी बेजोस करीब 8,53.7 अरब रुपये (56.6 अरब डॉलर) की संपत्ति के साथ और अमेरिका के ही डेविड कोच करीब 3,227.3 अरब रुपये (47.4 अरब डॉलर) की संपत्ति के साथ शामिल हैं।