{"_id":"0b8844bbd1cd00cd4fcc0702c1439a74","slug":"modi-wants-to-take-rupay-cards-to-global-level-hindi-news","type":"story","status":"publish","title_hn":"'रुपे कार्ड' को दिलाएंगे वैश्विक पहचान","category":{"title":"Business archives","title_hn":"बिज़नेस आर्काइव","slug":"business-archives"}}
'रुपे कार्ड' को दिलाएंगे वैश्विक पहचान
नई दिल्ली/ब्यूरो
Updated Fri, 29 Aug 2014 08:51 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वित्तीय समावेशन के लिए शुरू की गई जन-धन योजना की सफलता रुपे कार्ड को वैश्विक पहचान दिलाएगी। बृहस्पतिवार को लांच की गई प्रधानमंत्री जन-धन योजना के तहत बैंक प्रत्येक खाताधारक को रुपे डेबिट कार्ड उपलब्ध कराएंगे, जिसमें एक लाख रुपये का दुर्घटना बीमा शामिल होगा।
Trending Videos
योजना के उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि दुनिया भर में लोकप्रिय वीजा कार्ड से हम सभी परिचित हैं। क्या हमें यह अभिलाषा नहीं रखनी चाहिए कि हमारा रुपे कार्ड दुनिया भर में स्वीकार किया जाए। क्या इसे समान सम्मान नहीं मिलना चाहिए। आज के बाद ऐसा लगेगा कि इस बात की पूरी संभावना है।
विज्ञापन
विज्ञापन
रुपे प्लेटफार्म को नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) ने विकसित किया है। रुपे प्लेटफार्म का इस्तेमाल आईसीआईसीआई बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक सहित कई अन्य बैंक क्लीयरिंग और सेटलमेंट के लिए कर रहे हैं। रुपे तीन चैनल एटीएम, पीओएस और ऑनलाइन सेल्स पर कार्य करता है। यह दुनिया का इस तरह का सातवां पेमेंट गेटवे है।