{"_id":"dc0e94a7eb4d7ac9a3f94f1aa2009051","slug":"png-rate-cut-from-next-month-hindi-news-as","type":"story","status":"publish","title_hn":"अगले महीने से सस्ती हो जाएगी गैस","category":{"title":"Business archives","title_hn":"बिज़नेस आर्काइव","slug":"business-archives"}}
अगले महीने से सस्ती हो जाएगी गैस
ब्यूरो/ अमर उजाला, दिल्ली
Updated Wed, 01 Apr 2015 12:24 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
यदि आपके घर में पाइप्ड नेचुरल गैस (पीएनजी) का कनेक्शन है या आप सीएजनी से मोटर वाहन चलाते हैं तो आपके लिए यह अच्छी खबर है कि अगले महीने से इसके दाम में कटौती हो रही है। इससे ताज ट्रेपेजियम क्षेत्र के उद्योग जगत में कल कारखाने चलाने वालों को भी फायदा होगा। ऐसा इसलिए होगा क्योंकि आगामी एक अप्रैल से घरेलू प्राकृतिक गैस की कीमतों में ९ फीसदी की कमी हो रही है। हालांकि इससे ओएनजीसी एवं रिलायंस जैसी कंपनियों का राजस्व घटेगा क्योंकि उनके गैस की कीमत घट जाएगी।
Trending Videos
केन्द्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अगले एक अप्रैल से घरेलू गैस की कीमतों की समीक्षा हो रही है। इस समय अंतरराष्ट्रीय बाजार में गैस की कीमतों में नरमी आई है और इसी आधार पर यहां से निकलने वाली गैस की कीमतों में भी समीक्षा की जा रही है। इससे पहले पिछले वर्ष अक्टूबर में गैस की कीमतों में समीक्षा हुई थी। उन्होंने बताया कि भारत में उत्पादित गैस की कीमत तय करते वक्त अमेरिका के हेनरी हब, कनाडा के अलबर्टा, रूस के गैस बाजार और ब्रिटेन के एनबीपी के गैस की कीमतों का औसत लिया जाता है। इस समय वहां प्राकृतिक गैस की कीमतों का जो औसत आ रहा है, उसके मुताबिक एक अप्रैल से नेट कैलोरोफिक वैल्यू (एनसीवी) के आधार पर भारतीय गैस की नई कीमत ५.०१ डॉलर प्रति एमएमबीटीयू हो रही है जो कि इस समय ५.६१ डॉलर प्रति एमएमबीटीयू है। ग्रासकैलोरोफिक वैल्यू (जीसीवी) के आधार पर देखें तो नई कीमत ४.५६ डॉलर प्रति एमएमबीटीयू होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
घरेलू गैस की कीमतों में कटौती का फायदा सीएनजी और पीएनजी के उपयोग करने वालों मिलेगा क्योंकि अब सीएनसी और पीएनजी की आपूर्ति के लिए शत प्रतिशत घरेलू गैस का आवंटन किया जाता है। यही नहीं, इससे ताज टे्रपेजियम जोन में कल कारखाना चलाने वालों को भी फायदा होगा क्योंकि उन्हें भी घरेलू गैस की आपूर्ति की जाती है। इसके अलावा रासायनिक उर्वरक बनाने वालों को भी फायदा होगा क्योंकि उन्हें भी घरेलू गैस से आवंटन मिलता है।
इस कटौती से जहां आम लोगों और टीटीजेड में कारखाना चलाने वालों को फायदा होगा वहीं ओएनजीसी एवं रिलायंस जैसी कंपनियों को घाटा होगा। इन्हें अभी ५.६१ डॉलर प्रति एमएमबीटीयू की राशि मिल रही है जो कि घट कर ५.०१ डालर प्रति एमएमबीटीयू रह जाएगी।