{"_id":"450ad596-75ef-11e2-8deb-d4ae52bc57c2","slug":"protectionism-delays-recovery-and-deepens-recession-says-anand-sharma","type":"story","status":"publish","title_hn":"व्यापार घाटा कम करने में मिलेगी मदद: शर्मा","category":{"title":"Business archives","title_hn":"बिज़नेस आर्काइव","slug":"business-archives"}}
व्यापार घाटा कम करने में मिलेगी मदद: शर्मा
मुंबई/एजेंसी
Updated Wed, 13 Feb 2013 08:38 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री आनंद शर्मा ने उम्मीद जताई कि जनवरी में निर्यात में मामूली तेजी से व्यापार घाटे पर काबू पाने में मदद मिलेगी। जनवरी में निर्यात में 0.8 फीसदी की वृद्धि हुई, जबकि मौजूदा वित्तीय वर्ष के पहले दस महीने में व्यापार घाटा 167.16 अरब डॉलर रहा।
Trending Videos
शर्मा ने यहां एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि जनवरी में निर्यात में मामूली वृद्धि से हमें वित्तीय वर्ष के आखिर तक व्यापार घाटे को कम करने में मदद मिलेगी। तेल एवं सोने के बढ़ते आयात को व्यापार घाटे में बढ़ोतरी के लिए दोषी बताते हुए शर्मा ने कहा कि सोने का आयात चिंता का विषय है। सोने के आयात शुल्क के बारे में संतुलित रुख अपनाना चाहिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
वाणिज्य मंत्री ने कहा कि यह महत्वपूर्ण है कि मार्च तिमाही के आंकड़े सकारात्मक हैं क्योंकि व्यापार खाता दबाव में है। तेल एवं गैस की ऊंची कीमतें कुल आंकड़े को प्रभावित कर रही हैं। ऐसे में तेल आयात बिल निश्चित रूप से चुनौती है। मालूम हो कि देश का निर्यात लगातार आठ महीने गिरने के बाद जनवरी 2013 में सालाना आधार पर 0.82 फीसदी बढ़कर 25.58 अरब डॉलर हो गया।