{"_id":"48abd9e9d80268c4563082c004710c6d","slug":"rbi-may-cut-rates-early-next-year-rangarajan-hindi-news","type":"story","status":"publish","title_hn":"अगले साल दरें घटा सकता है आरबीआई","category":{"title":"Business archives","title_hn":"बिज़नेस आर्काइव","slug":"business-archives"}}
अगले साल दरें घटा सकता है आरबीआई
हैदराबाद/एजेंसी
Updated Fri, 19 Dec 2014 05:02 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद के पूर्व चेयरमैन सी. रंगराजन ने कहा कि रिजर्व बैंक अगले साल की शुरुआत में ब्याज दरों में कटौती कर सकता है। हालांकि, उन्होंने आगाह किया कि कोई भी नीतिगत फैसले से पहले मुद्रा बाजार में उतार-चढ़ाव को अवश्य ध्यान में रखना चाहिए।
Trending Videos
उन्होंने कहा कि मुद्रास्फीति में निश्चित सुधार दिखाई दे रहा है। हाल के पॉलिसी बयान में स्पष्ट संकेत थे कि मुद्रास्फीति में अनुमान के मुताबिक बदलाव है। मेरा मानना है कि अगले से शुरुआत में दरों में कुछ बदलाव आएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह किसी भी समय हो सकता है। लेकिन मौजूदा हालात में जिस चीज को ध्यान में रखना होगा वह विदेशी मुद्रा बाजार में जारी भारी उठापटक है।