{"_id":"f5dfda1a9ec5651fd905630e25d19d39","slug":"sumitomo-mitsui-may-take-up-to-10-pc-stake-in-reliance-capital-hindi-news","type":"story","status":"publish","title_hn":"एसएमबीटी को 10 फीसदी हिस्सेदारी बेचेगी रिलायंस कैपिटल","category":{"title":"Business archives","title_hn":"बिज़नेस आर्काइव","slug":"business-archives"}}
    एसएमबीटी को 10 फीसदी हिस्सेदारी बेचेगी रिलायंस कैपिटल
 
            	    नई दिल्ली/ एजेंसी             
                                                
                        
       Updated Mon, 29 Dec 2014 09:14 AM IST
        
       
    विज्ञापन
    
        
    
     
      
             
                            
विज्ञापन
 
रिलायंस कैपिटल अपने प्रस्तावित बैंक में 10 फीसदी हिस्सेदारी अपने रणनीतिक भागीदार सूमितोमो मित्सुई ट्रस्ट बैंक ऑफ जापान को देने पर विचार करेगी।
 
रिलायंस कैपिटल बैंकिंग लाइसेंस के लिए आवेदन करने के लिए रिजर्व बैंक की अंतिम गाइडलाइंस की प्रतीक्षा कर रही है। इसके अलावा अनिल अंबानी की अगुवाई वाले रिलायंस समूह की वित्तीय सेवाएं मुहैया कराने वाली कंपनी ने अपने बैंक में जापानी पार्टनर निप्पॉन लाइफ को 10 फीसदी हिस्सेदारी बेचने का भी विकल्प खुला रखा है।
विज्ञापन
    
 
                     
                विज्ञापन
                
                    
                
            
            रिलायंस कैपिटल ने पिछले सप्ताह सूमितोमो मित्सुई ट्रस्ट बैंक (एसएमटीबी) को अपना रणनीतिक भागीदार बनाया है। एसएमटीबी जापान का सबसे बड़ा वित्तीय संस्थान है। एसएमटीबी रिलायंस कैपिटल में 371 करोड़ रुपये रुपये निवेश के साथ 2.77 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगी।
रिलायंस कैपिटल के सीईओ सैम घोष ने बताया कि यह सौदा अगले चार सप्ताह में पूरा होने की उम्मीद है। हमें इसके लिए भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग से मंजूरी लेनी होगी। इसके अलावा शेयर धारकों की मंजूरी मांगने के लिए असाधारण आम बैठक 23 जनवरी को बुलाई गई है। हम साथ में किन क्षेत्रों में मिल कर काम कर सकते हैं, इसके लिए विचार विमर्श शुरू कर दिया गया है।