सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   News Archives ›   Business archives ›   unitech to sell its uninor stake to telenor

यूनीटेक बेचेगी टेलीनोर को यूनीनोर की हिस्सेदारी

नई दिल्ली/एजेंसी Updated Thu, 11 Oct 2012 01:30 PM IST
विज्ञापन
unitech to sell its uninor stake to telenor
विज्ञापन

2जी घोटाले में फंसी रियल एस्टेट कंपनी यूनिटेक ने यूनीनोर में अपनी हिस्सेदारी टेलीनोर को बेचने की घोषणा की है। एक नए उपक्रम में यह हिस्सेदार बेची जाएगी जो दूरसंचार कंपनी टेलीनोर द्वारा नियंत्रित होगा। आपस में चल रही कानूनी लड़ाई का यूनीटेक और टेलीनोर ने इस आपसी समझौते से निपटारा कर लिया है।

Trending Videos


यूनीनोर, यूनीटेक और टेलीनोर का दूरसंचार क्षेत्र में संयुक्त उद्यम है। दोनों इस नाम से भारत में टेलिकॉम क्षेत्र में कारोबार करती हैं। यूनीटेक की इसमें 67.25 फिसदी और टेलीनोर की 32.75 फिसदी हिस्सेदारी है। 2जी स्पेक्ट्रम घोटले में यूनीनोर के 22 लाइसेंस रद्द होने के बाद टेलीनोर नई कंपनी के माध्यम से नए लाइसेंस खरीदना चाहती है।
विज्ञापन
विज्ञापन


2जी घोटाले में उच्चतम न्यायालय का फैसला आने के बाद दोनों कंपनियों ने एक दूसरे के खिलाफ अदालत और कंपनी लॉ बोर्ड में मुकदमा दायर किया था। लेकिन 10 अक्तूबर को एक अनुबंध के तहत दोनों के बीच समझौता हो गया। यूनीटेक का कहना है कि उसने एक अनुबंध के तहत यूनीनोर में अपनी हिस्सेदारी टेलीनोर को बेच दी है और यूनीनोर बोर्ड से उसके अधिकारी जल्द ही हट जाएंगे। अब यूनीटेक का पूरा ध्यान केवल रियल एस्टेट बिजनस पर ही होगा।

यूनीटेक के अध्यक्ष रमेशचंद्र ने कहा कि टेलीनोर के साथ सभी विवाद निपटा लिए गए हैं और टेलीनोर द्वारा नियंत्रित एक नए उद्यम में यूनीटेक की हिस्सेदार स्थानांनतरित कर दी जाएगी।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed