सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Varanasi News ›   Ganga aarti for well forever friendship between Modi and Trump in varanasi

प्रधानमंत्री मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की प्रगाढ़ दोस्ती के लिए आरती कर मां गंगा से प्रार्थना

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, वाराणसी Published by: गीतार्जुन गौतम Updated Mon, 24 Feb 2020 02:47 PM IST
विज्ञापन
Ganga aarti for well forever friendship between Modi and Trump in varanasi
गंगा में अमेरिकी और भारतीय लोगों ने मिलकर गंगा आरती की। - फोटो : अमर उजाला।
विज्ञापन

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत आगमन की पूर्व संध्या पर दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती के पूर्व दोनों देशों में प्रगाढ़ दोस्ती की कामना की गई। नमामि गंगे एवं गंगोत्री सेवा समिति के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा एवं प्रधानमंत्री मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की हाथ मिलाती तस्वीरें लेकर लोगों ने मां गंगा से प्रार्थना की।

Trending Videos


दशाश्वमेध घाट पर सोमवार को नमामि गंगे व अमेरिकी पर्यटकों ने मां गंगा की आरती कर दोनों देशों की तरक्की की प्रार्थना की। गंगा आरती के माध्यम से मोदी व ट्रंप की मुलाकात भारत में रोजगार बढ़ाएं कामना की गई। आतंकवाद के जड़-मूल से विनाश के लिए भारत और अमेरिका पहल करें। श्री काशी विश्वनाथ जी से आशीर्वाद मांगा कि भारतीय किसान मोदी और ट्रंप की मुलाकात से लाभान्वित हो।
विज्ञापन
विज्ञापन




अमेरिकी पर्यटकों के दल ने हाथों में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लेकर भारत माता की जयकार कर मां गंगा की आरती की। भारत और अमेरिका के मजबूत रिश्ते की सहमति जताई। संयोजक राजेश शुक्ला ने कहां कि मोदी व ट्रंप की मुलाकात से भारत में रोजगार के अवसर बढ़ें, हम सभी की यही कामना है।

पीएम मोदी और ट्रंप का दोस्ताना बरकरार रहने पर दुश्मनों को भी मुंह की खानी पड़ेगी। अमेरिकी राष्ट्रपति और भारत के प्रधानमंत्री के बीच ऐसे व्यापारिक समझौते हो, जिससे कि भारतीय किसान लाभान्वित हों।

मां गंगा से यह कामना की गई कि मोदी और ट्रंप की दोस्ती मजबूत हो ताकि भारत निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर होता रहे। इस दौरान राजेश शुक्ला, पं. किशोरी रमण दुबे, शिवम अग्रहरि, शिवदत्त द्विवेदी, दिनेश शंकर दुबे मौजूद रहे।

वह भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हवाई अड्डे से मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम तक 22 किमी रोड शो किया और साबरमती आश्रम गए। मोटेरा स्टेडियम में ‘नमस्ते ट्रंप’ आयोजन में पीएम मोदी और राष्ट्रपति ने एक लाख लोगों को संबोधित किया। शाम को ट्रंप आगरा पहुंचेंगे, जहां वह ताजमहल को निहारने के लिए परिवार के साथ करीब 45 मिनट मौजूद रहे। रात को ही वह दिल्ली लौट आएंगे।

अमेरिकी राष्ट्रपति को प्रदेश की विविध लोक कलाओं से अवगत कराने के लिए कलाकारों को आगरा बुलाया गया है। इसी क्रम में आजमगढ़ से भी दो लोक कलाकारों को अमेरिकी राष्ट्रपति के समक्ष अपनी कला का प्रदर्शन करने के लिए बुलाया गया है। लालगंज तहसील क्षेत्र के उबारपुर गांव निवासी उमेश कन्नौजिया धोबिया नृत्य में उस्ताद माने जाते हैं। इनकी टीम में कुल 15 सदस्य शामिल हैं। दूसरे कलाकार मुन्ना लाल यादव मेंहनगर तहसील के जियापुर गांव के निवासी हैं। यह बिरहा गीतों को गाने के साथ ही धोबिया नृत्य को भी आगे बढ़ाते हैं। उन्हें भी उप्र संस्कृति विभाग द्वारा इस कार्यक्रम में प्रस्तुति देने के लिए बुलाया गया है।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed