सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Hathras News ›   Route will remain diverted in Hathras city on 17th and 18th February

Hathras: शहर में 17 व 18 फरवरी को रूट रहेगा डायवर्ट, वाहनों के निकलने की यह रहेगी व्यवस्था

अमर उजाला नेटवर्क, हाथरस Published by: चमन शर्मा Updated Thu, 15 Feb 2024 08:18 PM IST
सार

17 व 18 फरवरी को यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा होनी है। इसे लेकर हाथरस शहर में दो दिन के लिए रूट डायवर्ट की व्यवस्था की गई है। परीक्षा को देखते हुए लोगों की सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था के दृष्टिगत सुबह सात बजे से शाम आठ बजे तक शहर के अंदर प्रवेश करने वाले प्रकार के भारी वाहनों व मध्यम वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा।

विज्ञापन
Route will remain diverted in Hathras city on 17th and 18th February
रूट रहेगा डायवर्ट - फोटो : Demo
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

हाथरस में 17 और 18 फरवरी को होने वाली उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा के मद्देनजर यातायात का मार्ग परिवर्तित रहेगा। यह निर्णय परीक्षार्थियों और राहगीरों की सुविधा के मद्देनजर लिया गया है।

Trending Videos


17 व 18 फरवरी को हाथरस जिले में उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा प्रस्तावित है। परीक्षा को देखते हुए लोगों की सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था के दृष्टिगत सुबह सात बजे से शाम आठ बजे तक शहर के अंदर प्रवेश करने वाले प्रकार के भारी (ट्रक, ट्रॉला, डीसीएम कैंटर, ट्रैक्टर आदि) वाहनों व मध्यम (हल्के लोडर वाहन) वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा। कार व रोडवेज बस आदि वाहनों का आवश्यकतानुसार आवागमन रहेगा। सभी प्रकार के भारी वाहन (ट्रक, ट्रॉला, डीसीएम कैंटर, ट्रैक्टर आदि) वाहनों और मध्यम (हल्के व लोडर) वाहनों का आवागमन सिकंदराराऊ से की तरफ से आने वाले भारी वाहन तथा मध्यम वाहन कैलोरा चौराहा हाथरस जंक्शन से बाया सासनी से हतीसा पुल बाईपास होते हुए मथुरा की तरफ तथा बाईपास नगला भूस तिराहा से आगरा की तरफ जाएंगे। 
विज्ञापन
विज्ञापन


आगरा से आने वाले भारी वाहन व मध्यम वाहन नगला भूस तिराहा बाईपास से हतीसा पुल वाया सासनी होते हुए कैलोरा चौराहा होते हुए सिकंदराराऊ की तरफ जाएंगे। मथुरा से आने वाले भारी व मध्यम वाहन हतीसा पुल बाईपास होते हुए वाया सासनी कैलोरा चौराहा से सिकंदराराऊ की तरफ जाएंगे। जलेसर व मथुरा से आवगमन करने वाले भारी और मध्यम वाहन सहपऊ-सादाबाद-मुरसान होते हुए आवागमन करेंगे। एंबुलेंस व अन्य आमजन की सेवाओं संबंधित वाहनों को सुरक्षित गंतव्य तक पहुंचाने में सहयोग देना होगा।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed