सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   News Archives ›   Jobs Archives ›   job vacancy in gramin bank

ग्रामीण बैंक में भर्ती, करें ऑनलाइन आवेदन

Updated Tue, 28 Jan 2014 01:27 PM IST
विज्ञापन
job vacancy in gramin bank
विज्ञापन

बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक में विभिन्न पदों को भरने के लिए कुल 654 रिक्तियां जारी की गई हैं। इन पदों पर भारतीय नागरिकों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

Trending Videos


पदों में ऑफिसर स्केल-II (आईटी) के 9 पद, ऑफिसर स्केल-II (सीए) का 1 पद, ऑफिसर स्केल-II (लॉ) के 8 पद, ऑफिसर स्केल-II (ट्रेजरी मैनेजर) का 1 पद, ऑफिसर स्केल-II (मार्केटिंग ऑफिसर) का 1 पद, ऑफिसर स्केल-II (एग्रीकल्चरल ऑफिसर) का 1 पद और ऑफिसर असिस्टैंट (बहुउद्देश्य) के 633 पद शामिल हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

आकर्षक वेतनमान

job vacancy in gramin bank

वेतनमान के तौर पर स्केल-II के कर्मचारियों के लिए 19,400-28,100 रुपये तथा ऑफिस असिस्‍टैंट (बहुउद्देश्य) के कर्मचारियों के लिए 7,200-19,300 रुपये निर्धारित है।

स्केल-II के कर्मचारियों का शुरुआती वेतनमान 39,314 रुपये तथा ऑफिस असिस्‍टैंट (बहुउद्देश्य) के कर्मचारियों का 16,252 रुपये होगा।

यह है ‌शैक्षिक योग्यता

job vacancy in gramin bank

पदों के ‌अनुसार शैक्षिक अर्हताएं आईबीपीएस की वेबसाइट पर दी गई हैं। उम्‍मीदवार के पास संबंधित शैक्षिक योग्यता के अतिरिक्‍त सितंबर-अक्तूबर 2013 में आईबीपीएस द्वारा आयोजित ऑनलाइन सम्म‌िलित ‌‌लिखित परीक्षा-सीडब्‍ल्यूई में निर्धारित अंक होने चाहिए।

ऑफिस असिस्‍टैंट (बहुउद्देश्य) के पद हेतु सामान्‍य वर्ग के उम्मीदवार के लिए 95 अंक तथा आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार के लिए 88 अंक, ऑफिसर स्केल-II के (आईटी) के पद हेतु सामान्‍य वर्ग के उम्मीदवार के लिए 107 अंक तथा आरक्षित वर्ग  के उम्मीदवार के लिए 101 अंक, ऑफिसर स्केल-II (सीए) के पद हेतु सामान्‍य वर्ग के लिए 108 अंक तथा आरक्षित वर्ग के लिए 101 अंक, ऑफिसर स्केल-II के (लॉ) पद हेतु सामान्‍य वर्ग के उम्मीदवार के लिए 114 अंक तथा आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार के लिए 107 अंक, ऑफिसर स्केल-II के (ट्रेजरी) के पद हेतु सामान्‍य वर्ग के उम्मीदवार के लिए 109 अंक तथा आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार के लिए 103 अंक, ऑफिसर स्केल-II (मार्केटिंग) के पद हेतु सामान्‍य वर्ग के उम्मीदवार के लिए 106 अंक तथा आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार के लिए 99 अंक तथा ऑफिसर स्केल-II (एग्रीकल्चर) के पद हेतु सामान्‍य वर्ग के उम्मीदवार के लिए 112 अंक तथा आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार के लिए 105 अंकों का कट ऑफ तय किया गया है।

इंटरव्यू के लिए ये हैं योग्य

job vacancy in gramin bank

मेरिट सूची के आधार पर ही आवेदकों को इंटरव्‍यू के लिए बुलाया जाएगा। स्केल-II के कर्मचारियों की परिवीक्षा अवधि दो वर्ष तथा  ऑफिस असिस्‍टेंट (बहुउद्देश्य) के कर्मचारियों की परिवीक्षा अवधि 1 वर्ष निर्धारित है।

आवेदन शुल्क के तौर पर सामान्य वर्ग के उम्मीदवार को 100 रुपये तथा आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार को 20 रुपये जमा कराने होंगे।

ऐसे करें आवेदन

job vacancy in gramin bank

इन पदों के लिए पंजीकरण ऑनलाइन कराना होगा। पंजीकरण कराने की अंतिम तिथि 11 फरवरी, 2014 निर्धारित है।
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार http://www.barodagraminbank.com/joomla/index.php?option=com_content&view=article&id=111&Itemid=130&lang=hi पर लॉग ऑन करें और योग्‍यता संबंधी जानकारी के लिए http://www.ibps.in/ पर लॉग करें।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Job Alert News in Hindi related to government jobs, other jobs, job alert, career, new job, latest jobs notifications in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking news from Jobs and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed