{"_id":"586292904f1c1bec14eec8f4","slug":"police-team-reached-the-final","type":"story","status":"publish","title_hn":"फाइनल में पहुंची उत्तराखंड पुलिस की टीम","category":{"title":"Sports Archives","title_hn":"खेल आर्काइव","slug":"sports-archives"}}
फाइनल में पहुंची उत्तराखंड पुलिस की टीम
ब्यूरो/ अमर उजाला, रुद्रप्रयाग
Updated Tue, 27 Dec 2016 09:41 PM IST
विज्ञापन

रुद्रप्रयाग के गुलाबराय मैदान में कारगिल शहीद स्व. सुनील दत्त कांडपाल क्रिकेट प्रतियोगिता के पहले सेमीफाइनल में खिलाड़ियों से परिचय लेते एसपी पीएन मीणा।
- फोटो : amar ujala.

Trending Videos
कारगिल शहीद स्व. सुनील दत्त कांडपाल मेमोरियल राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के पहले सेमीफाइनल मैच में उत्तराखंड पुलिस ने कर्नियाल एकेडमी बागेश्वर की टीम को 21 रन से पराजित कर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।
मंगलवार को गुलाबराय मैदान में खेले गए सेमीफाइनल में उत्तराखंड पुलिस ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लेते हुए निर्धारित 20 ओवर में 211 रन बनाए।
नीरज ने 48 व आशीष ने 42 रन की उपयोग पारियां खेली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी कर्नियाल की टीम ने ठोस शुरूआत की। शुरूआती ओवर में टीम के बल्लेबाजों ने 12 रन प्रति ओवर से रन जुटाते हुए मैदान के चारों तरफ शानदार शॉट लगाए, लेकिन इसके बाद लगातार गिरते विकेटों के बीच राजू के शानदार 100 रन के बावजूद पूरी टीम 190 रन पर ढेर हो गई।
इससे पूर्व रुद्रप्रयाग के पुलिस अधीक्षक पीएन मीणा ने रिबन काटकर मैच का शुभारंभ किया। कहा कि यह प्रतियोगिता कई मायनों में खास है। एक तरफ जहां, हम कारगिल शहीद को याद कर रहे हैं।
वहीं प्रतिभाओं को भी मौका मिल रहा है। उन्होंने सहयोग समिति के प्रयास की प्रशंसा की। आयोजक संतोष रावत ने बताया कि दूसरा सेमीफाइनल बुधवार को खेला जाएगा। प्रतियोगिता का फाइनल मैच नववर्ष के मौके पर 1 जनवरी 2017 को इसी मैदान पर होगा।
विज्ञापन
Trending Videos
मंगलवार को गुलाबराय मैदान में खेले गए सेमीफाइनल में उत्तराखंड पुलिस ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लेते हुए निर्धारित 20 ओवर में 211 रन बनाए।
नीरज ने 48 व आशीष ने 42 रन की उपयोग पारियां खेली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी कर्नियाल की टीम ने ठोस शुरूआत की। शुरूआती ओवर में टीम के बल्लेबाजों ने 12 रन प्रति ओवर से रन जुटाते हुए मैदान के चारों तरफ शानदार शॉट लगाए, लेकिन इसके बाद लगातार गिरते विकेटों के बीच राजू के शानदार 100 रन के बावजूद पूरी टीम 190 रन पर ढेर हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
इससे पूर्व रुद्रप्रयाग के पुलिस अधीक्षक पीएन मीणा ने रिबन काटकर मैच का शुभारंभ किया। कहा कि यह प्रतियोगिता कई मायनों में खास है। एक तरफ जहां, हम कारगिल शहीद को याद कर रहे हैं।
वहीं प्रतिभाओं को भी मौका मिल रहा है। उन्होंने सहयोग समिति के प्रयास की प्रशंसा की। आयोजक संतोष रावत ने बताया कि दूसरा सेमीफाइनल बुधवार को खेला जाएगा। प्रतियोगिता का फाइनल मैच नववर्ष के मौके पर 1 जनवरी 2017 को इसी मैदान पर होगा।