{"_id":"5aaa4cb64f1c1b71778b5797","slug":"tai-tzu-ying-beats-saina-nehwal-in-all-england-badminton-championship-2018","type":"story","status":"publish","title_hn":"All ENGLAND BADMINTON: चीनी खिलाड़ी के हाथों साइना को मिली हार, पहले ही राउंड में टेके घुटने","category":{"title":"Sports Archives","title_hn":"खेल आर्काइव","slug":"sports-archives"}}
All ENGLAND BADMINTON: चीनी खिलाड़ी के हाथों साइना को मिली हार, पहले ही राउंड में टेके घुटने
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला
Updated Thu, 15 Mar 2018 04:06 PM IST
विज्ञापन

साइना नेहवाल

Trending Videos
भारत की बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप के पहले ही राउंड में हारकर बाहर हो गई हैं। साइना को दुनिया की नंबर एक चीनी खिलाड़ी तेइ जू यिंग के हाथों 21-14 , 21-18 से शिकस्त मिली।
विज्ञापन
Trending Videos
इस चैंपियनशिप के पहले ही दिन एक और बड़ा उलटफेर देखने को मिला। पिछले साल इस टूर्नामेंट की महिला सिंगल्स वर्ग की उपविजेता थाईलैंड की रतचानोक इंतानोन पहले ही राउंड में हारकर बाहर हो गई हैं। उन्हें वर्ल्ड नम्बर-3 थाईलैंड की रतचानोक इंतानोन को कनाडा की मिशेल ली ने हराया। इंतानोन को वर्ल्ड नम्बर-17 ली ने एक घंटे छह मिनट तक चले मैच में 15-21, 21-14, 19-21 से मात दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस जीत के साथ ही ली ने न केवल इंतानोन से 2014 में इसी टूर्नामेंट में मिली हार का बदला चुकाया, बल्कि अब तक खेले गए कुल पांच मैचों का स्कोर 4-1 कर लिया है। इससे पहले खेले गए चारों मैचों में ली को इंतानोन के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।