शनिदेव का नाम आते ही लोगों के दिमाग में कई तरह की चीजें चलने लगती हैं। मन में कई तरह की आशंका आने लगती है। जिससे लोगों का मन घबराने लगता है, लेकिन आपको बता दें शनिदेव न्याय के देवता हैं। वह लोगों को कर्म के अनुसार फल देते हैं। शनिदेव से घबराने की जरूरत नहीं है। शनिदेव को मनाने के कई उपाय है आइए जानते हैं उन उपायों के बारे में..
शनि के यह 7 अचूक उपाय करते ही घर लौट आती है खुशियां
1.
शनिदेव की कृपा पाने के लिए अपने माता-पिता का सम्मान और उनकी सेवा करें। यदि आप अपने माता-पिता से दूर रहते हैं तो उन्हें फोन से या फिर मन ही मन प्रतिदिन प्रणाम करें। माता-पिता की फोटो अपने पर्स में रखते हों तो उनके श्री चरणों की तस्वीर भी रखें।
शनि की दशा कर रही है परेशान, तो जानिए इसका समाधान हमारे ज्योतिषाचार्यों से केवल 99 रुपये में। (विज्ञापन)
2.
यदि आप पर शनि की ढैय्या या साढ़ेसाती चल रही है आप खुद को तमाम परेशानियों से घिरा पा रहे हैं तो शमी के वृक्ष की जड़ को काले कपड़े में पिरोकर शनिवार की शाम दाहिने हाथ में बांधे तथा ॐ प्रां प्रीं प्रौं स: शनिश्चराय नम: मंत्र का तीन माला जप करें।
शनि की दशा कर रही है परेशान, तो जानिए इसका समाधान हमारे ज्योतिषाचार्यों से केवल 99 रुपये में। (विज्ञापन)
3.
शनि से जुड़े दोष दूर करने या फिर उनकी कृपा पाने के लिए शिव की उपासना एक सिद्ध उपाय है। नियमपूर्वक शिव सहस्त्रनाम या शिव के पंचाक्षरी मंत्र का पाठ करने से शनि के प्रकोप का भय जाता रहता है और सभी बाधाएं दूर होती हैं। इस उपाय से शनि द्वारा मिलने वाला नकारात्मक परिणाम समाप्त हो जाता है।
शनि की दशा कर रही है परेशान, तो जानिए इसका समाधान हमारे ज्योतिषाचार्यों से केवल 99 रुपये में। (विज्ञापन)
4.
भगवान शिव की तरह उनके अंशावतार बजरंग बली की साधना से भी शनि से जुड़ी दिक्कतें दूर हो जाती हैं। कुंडली में शनि से जुड़े दोषों को दूर करने के लिए प्रतिदिन सुंदरकांड का पाठ करें और हनुमान जी के मंदिर में जाकर अपनी क्षमता के अनुसार कुछ मीठा प्रसाद चढ़ाएं।
शनि की दशा कर रही है परेशान, तो जानिए इसका समाधान हमारे ज्योतिषाचार्यों से केवल 99 रुपये में। (विज्ञापन)

कमेंट
कमेंट X