{"_id":"695948ad1690d7284107e1d3","slug":"guru-gochar-2026-jupiter-transit-in-mercury-nakshatra-lucky-zodiac-signs-benefits-2026-01-03","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Guru Gochar 2026: बुध नक्षत्र में गुरु की चाल बदलेगी किस्मत, जानें लाभ पाने वाली राशियां","category":{"title":"Astrology","title_hn":"ज्योतिष","slug":"astrology"}}
Guru Gochar 2026: बुध नक्षत्र में गुरु की चाल बदलेगी किस्मत, जानें लाभ पाने वाली राशियां
ज्योतिष डेस्क, अमर उजाला
Published by: श्वेता सिंह
Updated Sun, 04 Jan 2026 01:50 PM IST
सार
Guru Gochar: 7 जनवरी 2026 को बुध का पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र में गोचर बुद्धि, वाणी और व्यापार पर सकारात्मक प्रभाव डालेगा। इस दौरान रुके काम पूरे होंगे, आय के नए स्रोत बनेंगे और कुछ राशियों की किस्मत में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है।
Guru Nakshatra Gochar Ka Rashiyon Par Prabhav: ज्योतिष शास्त्र में बुध ग्रह को बुद्धि, वाणी, तर्कशक्ति और व्यापार का प्रमुख कारक माना जाता है। जब भी बुध अपनी नक्षत्र स्थिति में परिवर्तन करते हैं, तो इसका सीधा प्रभाव व्यक्ति की सोच, निर्णय लेने की क्षमता और आर्थिक गतिविधियों पर पड़ता है। विशेष रूप से व्यापार, धन और लेन-देन से जुड़े मामलों में बुध का नक्षत्र परिवर्तन तेजी और प्रगति के संकेत देता है। ऐसे समय में रुके हुए कार्य आगे बढ़ने लगते हैं और आय के नए अवसर बनने की संभावना बढ़ जाती है।
आय में अचानक वृद्धि के योग बन रहे हैं, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति पहले से कहीं अधिक मजबूत हो सकती है।
- फोटो : amar ujala
कन्या राशि
गुरु बृहस्पति का बुध के नक्षत्र में प्रवेश कन्या राशि के जातकों के लिए अत्यंत शुभ संकेत लेकर आ रहा है। इस गोचर के प्रभाव से जीवन में सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेंगे और लंबे समय से चली आ रही परेशानियों में कमी आएगी। आय में अचानक वृद्धि के योग बन रहे हैं, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति पहले से कहीं अधिक मजबूत हो सकती है। जिन इच्छाओं को आप लंबे समय से मन में संजोए हुए थे, उनके पूरे होने का समय अब नजदीक है। वाहन या किसी बड़े सुख-साधन की खरीदारी के भी प्रबल योग बन रहे हैं। सामाजिक और पारिवारिक स्तर पर आपका मान-सम्मान बढ़ेगा, वहीं प्रेम संबंधों में भी मधुरता और गहराई महसूस होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 4
आप स्वयं को अधिक ऊर्जावान, सक्रिय और आत्मविश्वास से भरपूर महसूस करेंगे।
- फोटो : amar ujala
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए बृहस्पति का यह नक्षत्र गोचर कई मायनों में लाभदायक सिद्ध हो सकता है। खासकर विद्यार्थियों के लिए यह समय बेहद अनुकूल रहेगा और शिक्षा के क्षेत्र में उन्हें बड़ी उपलब्धियां मिल सकती हैं। इस दौरान आप स्वयं को अधिक ऊर्जावान, सक्रिय और आत्मविश्वास से भरपूर महसूस करेंगे। लंबे समय से अटके हुए काम पूरे होने लगेंगे और इसमें परिवार का भरपूर सहयोग मिलेगा। भाग्य भी आपका साथ देगा, जिससे कई कार्य बिना अधिक प्रयास के ही सफल हो सकते हैं।
4 of 4
व्यापार से जुड़े लोगों को अच्छा मुनाफा मिलने के संकेत हैं
- फोटो : amar ujala
धनु राशि
धनु राशि के जातकों के लिए वर्ष 2026 में बृहस्पति का बुध के अश्लेषा नक्षत्र में प्रवेश विशेष लाभ देने वाला रहेगा। इस गोचर के प्रभाव से कार्यस्थल पर चल रही राजनीति और तनाव से राहत मिल सकती है। व्यापार से जुड़े लोगों को अच्छा मुनाफा मिलने के संकेत हैं और आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। जीवन में जो बड़ी समस्याएं आपको लंबे समय से परेशान कर रही थीं, उनके समाधान निकलने लगेंगे। पुरानी योजनाओं को दोबारा शुरू करना आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। इसके साथ ही विवाह या रिश्तों को लेकर भी शुभ योग बनते नजर आ रहे हैं।
डिस्क्लेमर (अस्वीकरण): यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं, ज्योतिष, पंचांग, धार्मिक ग्रंथों आदि पर आधारित है। यहां दी गई सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए अमर उजाला उत्तरदायी नहीं है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।
कमेंट
कमेंट X