Budh Makar Gochar January 2026: साल 2026 के पहले महीने जनवरी में बुध ग्रह का पहला महत्वपूर्ण गोचर होने जा रहा है। वह 17 जनवरी 2026 को सुबह 10 बजकर 10 मिनट पर शनि की राशि मकर में प्रवेश करेंगे। ज्योतिष में बुध को बुद्धि, वाणी, व्यापार, तर्क और संचार का कारक माना जाता है। वहीं शनि कर्म के कारक है। ऐसे में बुध का शनि की राशि में गोचर करना कई जातकों के जीवन में बदलाव लेकर आ सकता है, तो वहीं कुछ राशियों को मानसिक तनाव भी मिल सकता है। इस दौरान कार्यक्षेत्र में रुकावट और संवाद संबंधी समस्याओं का सामना भी करना पड़ सकता है। ऐसे में आइए बुध का आपकी राशि के ऊपर क्या प्रभाव होगा, यह जानते हैं।
{"_id":"6960cbb7be0adc4c6d094c63","slug":"budh-makar-gochar-2026-date-and-impact-on-all-12-zodiac-sign-in-hindi-2026-01-09","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Budh Makar Gochar 2026: 17 जनवरी को बुध बदलेंगे राशि, क्या आपको मिलेगा इससे लाभ ?","category":{"title":"Predictions","title_hn":"बोले तारे","slug":"predictions"}}
Budh Makar Gochar 2026: 17 जनवरी को बुध बदलेंगे राशि, क्या आपको मिलेगा इससे लाभ ?
ज्योतिष डेस्क, अमर उजाला
Published by: मेघा कुमारी
Updated Fri, 09 Jan 2026 03:41 PM IST
सार
Budh Makar Gochar January 2026: बुध शनि की राशि मकर में प्रवेश करने जा रहे हैं। उनके इस राशि में आने से कुछ जातकों को लाभ, तो कुछ को तनाव मिल सकता है। ऐसे में आपकी राशि के ऊपर इसका क्या असर होगा, आइए जानते हैं
विज्ञापन
Budh Makar Gochar January 2026
- फोटो : अमर उजाला
Trending Videos
Budh Makar Gochar January 2026
- फोटो : अमर उजाला
मेष वालों पर क्या है प्रभाव ?
- बुध का गोचर मेष राशि वालों के दसवें भाव में होने जा रहा है।
- आपको करियर में अच्छा लाभ मिल सकता है और धन लाभ की प्राप्ति भी संभव है।
- सेहत भी शानदार रहेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
Budh Makar Gochar January 2026
- फोटो : अमर उजाला
क्या वृषभ वालों को मिलेगा लाभ ?
- वृषभ राशि वालों के लिए बुध का गोचर उनके नौवें भाव में होगा।
- आपको व्यापार में खास बदलाव देखने को मिलेंगे।
- लोगों से बेहतर संवाद होने के योग है।
Budh Makar Gochar January 2026
- फोटो : अमर उजाला
मिथुन के लिए कैसा रहेगा बुध गोचर ?
- मिथुन राशि के लिए बुध का गोचर आठवें भाव में होगा।
- आपको कई तरह की बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है।
- रिश्तों में अनबन होने की आशंका रहेगी।
- सुख-सुविधाओं में कुछ कमी महसूस करेंगे।
विज्ञापन
Budh Makar Gochar January 2026
- फोटो : अमर उजाला
कर्क पर बुध गोचर का प्रभाव ?
- कर्क राशि वालों के लिए बुध का गोचर मुश्किलों से भरा रहेगा, क्योंकि यह आपके सातवें भाव में गोचर करने जा रहे हैं।
- वेतन कम और खर्च अधिक होने जैसी समस्याएं आएंगी।
- रिश्तों से लेकर करियर-नौकरी में सावधान रहना होगा।

कमेंट
कमेंट X