16 -17 जुलाई को चंद्रग्रहण का सूतक काल भारतीय समय के अनुसार सायं 04:31 मिनट पर लग जाएगा। इसके ठीक नौ घंटे बाद 01:31 मिनट पर ग्रहण आरंभ होकर प्रात:काल 04.30 बजे तक रहेगा। चूंकि इस ग्रहण का प्रभाव चंद्रमा के 63 प्रतिशत भाग पर ही रहेगा अत: खग्रास चंद्रग्रहण समझने की भूल न करें। यह पूर्ण रूप से खण्ड ग्रास ही रहेगा। यह ग्रहण उत्तराषाढ़ा नक्षत्र के प्रथम चरण में आरंभ होकर द्वितीय चरण में प्रारंभ होगा। इसलिए इस ग्रहण का प्रभाव धनु एवं मकर राशि उत्पन्न जातकों के लिए विशेष रूप से प्रभावकारी रहेगा। साल के आखिरी चंद्रग्रहण का सभी 12 राशियों पर कैसा पड़ेगा प्रभाव, इसका ज्योतिषीय विश्लेषण जानने के लिए आगे की स्लाइड क्लिक करें —
Chandra Grahan 2019 : धनु और मकर राशि पर पड़ेगा चंद्रग्रहण का बड़ा असर, जानें अपना भी हाल
मेष —
इस राशि के जातकों पर भाग्य और कर्म राशि को प्रभावित करने वाले ग्रहण से कुछ कार्यबाधा और कष्टकारक यात्राएं करनी पड़ सकती है। कार्य विस्तार की दृष्टि से कुछ दिनों के लिए थोड़ी अशांति रहेगी, किंतु धीरे—धीरे सब ठीक हो जाएगा।
ऐसा क्या करें इस चंद्र ग्रहण पर कि हो सभी मनोकामनाएं पूर्ण, जानिये ज्योतिषाचार्यों से केवल 251 रुपये में। अभी आर्डर करें। (विज्ञापन)
वृषभ —
इस राशि के लिए ग्रहण अष्टम एवं नवम भाव के लिए प्रभावकारी रहेगा, अत: रोग से कष्ट और अन्य स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां तंग करेंगी। जल से जुड़े खतरे हो सकते हैं। साथ जल से संबंधित रोग की भी आशंका है। चूंकि इस ग्रहण का प्रभाव भाग्य भाव को भी प्रभावित करेगा, अत: बनने वाले कार्य थोड़ा समय लेंगे।
ऐसा क्या करें इस चंद्र ग्रहण पर कि हो सभी मनोकामनाएं पूर्ण, जानिये ज्योतिषाचार्यों से केवल 251 रुपये में। अभी आर्डर करें। (विज्ञापन)
मिथुन —
इस राशि के जातकों के लिए इस ग्रहण का प्रभाव सातवें और आठवें भाव पर रहेगा, अत: दांपत्य जीवन के प्रति सजग रहें। कोई भी आपसी विवाद और मतभेद न पैदा होने दें। कोर्ट कचहरी के मामले घर से बाहर निबटा लें तो बेहतर रहेगा। इस दौरान आय तो खूब होगी किंतु आपका व्यय भी उसी तरह से होगा, अत: आर्थिक तंगी से बचें।
ऐसा क्या करें इस चंद्र ग्रहण पर कि हो सभी मनोकामनाएं पूर्ण, जानिये ज्योतिषाचार्यों से केवल 251 रुपये में। अभी आर्डर करें। (विज्ञापन)
कर्क —
इस राशि के जातकों के लिए यह ग्रहण छठे और सातवें भाव को प्रभावित करेगा, अत: शत्रु तो परास्त होंगे, किंतु रोमांस के मामलों में थोड़ी निराशा हाथ लगेगी। बेहतर रहेगा कि अपनी जिद और अपने क्रोध पर नियंत्रण रखें। कोई भी कार्य जब तक नहीं पूरा कर लें, उसे गोपनीय रखें।
ऐसा क्या करें इस चंद्र ग्रहण पर कि हो सभी मनोकामनाएं पूर्ण, जानिये ज्योतिषाचार्यों से केवल 251 रुपये में। अभी आर्डर करें। (विज्ञापन)

कमेंट
कमेंट X