Lal Kitab Upay: आप सभी जानते हैं कि सावन का महीना आरंभ हो चुका है। सावन का महीना भगवान भोलेनाथ का प्रिय महीना माना जाता है। शिव पुराण के अनुसार सावन के महीने में भगवान शिव को प्रसन्न करना बहुत ही आसान है। सावन के महीने में धन, स्वास्थ्य और समृद्धि पाने के लिए भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए कुछ खास उपाय करने चाहिए। यह उपाय कोई भी व्यक्ति कर सकता है लेकिन इसे पूरी श्रद्धा के साथ करना चाहिए। इन उपायों के लिए लाल किताब अचूक किताब मानी जाती है। लाल किताब ज्योतिष उपायों से जुड़ी हुई है, इसमें हर समस्या का उपाय विद्यमान है। अगर सही तरीके से इन उपायों को कर लिया जाए तो कोई समस्या शेष नहीं बचती। जीवन में धन-धान्य, सुख-समृदि्ध की कमी नहीं रहती। सावन के महीने में भी भगवान भोलेनाथ की कृपा पाने के लिए हम लाल किताब के कुछ विशेष उपाय कर सकते हैं। आइए जानते हैं क्या है वो खास उपाय।
{"_id":"62ea0c19d6a52776e33f5a94","slug":"lal-kitab-ke-upay-in-sawan-month-know-remedies-to-please-lord-shiva-in-hindi","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Lal Kitab Upay: सावन के महीने में जरूर करें लाल किताब के उपाय, भगवान शिव की बनी रहेगी विशेष कृपा","category":{"title":"Astrology","title_hn":"ज्योतिष","slug":"astrology"}}
Lal Kitab Upay: सावन के महीने में जरूर करें लाल किताब के उपाय, भगवान शिव की बनी रहेगी विशेष कृपा
ज्योतिष डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: श्वेता सिंह
Updated Wed, 03 Aug 2022 11:24 AM IST
विज्ञापन
सावन के महीने में जरूर करें लाल किताब के उपाय
- फोटो : File Photo
Trending Videos
सावन के महीने में जरूर करें लाल किताब के उपाय
- फोटो : अमर उजाला।
- यदि आपके शादीशुदा जीवन में किसी भी तरह की समस्या आती है, उसका समाधान सावन के इस पावन महीने में किया जा सकता है। इसके लिए पति और पत्नी मिलकर पूरे सावन के महीने में यदि शिवलिंग का जलाभिषेक करें, तो उनकी कामना जरूर पूरी होती है। इसके साथ ही उनके दांपत्य जीवन का हर संकट दूर होता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सावन के महीने में जरूर करें लाल किताब के उपाय
- फोटो : अमर उजाला
- यदि आप आर्थिक समस्या से परेशान है तो इसे दूर करने के लिए सावन के महीने में शिवलिंग की स्थापना कराएं और रोज इसकी पूजा करें। इससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।
सावन के महीने में जरूर करें लाल किताब के उपाय
- फोटो : अमर उजाला
- यदि नौकरी में तरक्की चाहते हैं तो सावन के महीने की शिवरात्रि पर माता पार्वती को चांदी की बिछिया या पायल अर्पित करें। बैल को हरा चारा खिलाएं। इससे आर्थिक समस्याएं दूर होंगी और तमाम कष्ट कटेंगे.
विज्ञापन
सावन के महीने में जरूर करें लाल किताब के उपाय
- अगर आपके घर में कोई काफी समय से किसी रोग से परेशान है और कोई दवा काम नहीं कर रही है, तो सावन के किसी भी सोमवार के दिन शिव जी का सरसों के तेल से रुद्राभिषेक करें और ‘ॐ नम: शिवाय’ का जाप करें। शीघ्र ही रोग से मुक्ति मिलेगी।
डिस्क्लेमर (अस्वीकरण): ये खबर लोक मान्यताओं पर आधारित है। इस खबर में शामिल सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए अमर उजाला उत्तरदायी नहीं है।

कमेंट
कमेंट X