{"_id":"695ccc9273bfe074d10b2197","slug":"mauni-amavasya-2026-budh-and-mangal-conjunction-creates-powerful-drishti-yog-in-hindi-2026-01-06","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Mauni Amavasya 2026: मौनी अमावस्या पर बनेगा ‘युति दृष्टि योग’, इन 3 राशियों को मिलेगा अपार लाभ","category":{"title":"Astrology","title_hn":"ज्योतिष","slug":"astrology"}}
Mauni Amavasya 2026: मौनी अमावस्या पर बनेगा ‘युति दृष्टि योग’, इन 3 राशियों को मिलेगा अपार लाभ
ज्योतिष डेस्क, अमर उजाला
Published by: श्वेता सिंह
Updated Tue, 06 Jan 2026 03:03 PM IST
सार
Yuti Drishti Yog: साल 2026 में 18 जनवरी को महापुण्यदायी मौनी अमावस्या मनाई जाएगी, जब ‘युति दृष्टि योग’ भी बन रहा है। इस दिन ग्रहों के विशेष संयोग से यह योग बन रहा है। इसके प्रभाव से कुछ राशियों को मौनी अमावस्या के बाद आर्थिक और व्यक्तिगत लाभ मिलने की संभावना अधिक है।
विज्ञापन
1 of 4
मौनी अमावस्या
- फोटो : amar ujala
Link Copied
Drishti Yog: साल 2026 की पहली अमावस्या यानी मौनी अमावस्या 18 जनवरी को मनाई जाएगी। धार्मिक मान्यता के अनुसार इस दिन पवित्र नदी में स्नान करना और जरूरतमंदों को दान देना बेहद शुभ माना जाता है। ज्योतिष के हिसाब से भी यह दिन विशेष महत्व रखता है, क्योंकि बुध और मंगल ग्रह के संयोग से ‘युति दृष्टि योग’ बन रहा है। इस योग में बुध ग्रह (ग्रहों का राजकुमार) और मंगल ग्रह (ग्रहों के सेनापति) 0° पर स्थित होकर अपने विशेष प्रभाव से भाग्य और अवसरों को मजबूत करेंगे।
विवाहित जातकों के सुख-सुविधाओं में पहले की तुलना में वृद्धि होगी।
- फोटो : amar ujala
मिथुन राशि
मौनी अमावस्या पर बन रहे युति दृष्टि योग का प्रभाव मिथुन राशि वालों के लिए काफी अनुकूल रहेगा। 18 जनवरी 2026 के बाद यात्रा करने का समय विशेष रूप से कामकाजी लोगों के लिए लाभकारी रहेगा। विवाहित जातकों के सुख-सुविधाओं में पहले की तुलना में वृद्धि होगी और पारिवारिक जीवन अधिक संतुलित और सुखमय बनेगा। जो लोग नई नौकरी की तलाश में हैं, उनके लिए भी यह समय शानदार अवसर लेकर आएगा। इस दौरान अपने रिश्तों को प्राथमिकता देना विशेष रूप से लाभकारी रहेगा, जिससे परिवार और जीवनसाथी के साथ संबंध मजबूत होंगे। घर का वातावरण भी सामान्य और शांतिपूर्ण रहने लगेगा, जिससे मानसिक संतुलन बना रहेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 4
व्यापार या व्यवसाय में नई डील्स फाइनल होने से आर्थिक लाभ होने की संभावना है।
- फोटो : amar ujala
धनु राशि
धनु राशि वालों के लिए मौनी अमावस्या पर बन रहे युति दृष्टि योग का असर बेहद शुभ रहेगा। नौकरीपेशा जातकों के लिए करियर में अच्छी-खासी प्रगति और प्रमोशन के संकेत मिल रहे हैं। व्यापार या व्यवसाय में नई डील्स फाइनल होने से आर्थिक लाभ होने की संभावना है। इसके अलावा, अपने परिवार और करीबियों के साथ अधिक समय बिताने का अवसर मिलेगा, जिससे मानसिक स्थिति और संतोष बेहतर रहेगा। शारीरिक स्वास्थ्य भी इस समय अच्छा रहेगा, आपकी स्टेमिना बढ़ेगी और वजन नियंत्रित रहेगा। कुल मिलाकर यह समय धन, स्वास्थ्य और पेशेवर सफलता के लिए काफी शुभ माना जा रहा है।
4 of 4
व्यापार में लगातार सफलता मिलने से संतुष्टि का अनुभव होगा।
- फोटो : amar ujala
कुंभ राशि
कुंभ राशि के जातकों के लिए भी मौनी अमावस्या के बाद से युति दृष्टि योग का प्रभाव काफी लाभकारी रहेगा। कारोबारियों को नए अवसर मिलेंगे और व्यापार में लगातार सफलता मिलने से संतुष्टि का अनुभव होगा। युवा वर्ग भविष्य के लिए अच्छी बचत करने में सक्षम होंगे, जिससे आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। व्यक्तिगत और सामाजिक रिश्तों के मामले में भी समय अनुकूल रहेगा। आप अपने पुराने मित्रों और दूर-दराज के रिश्तेदारों के साथ अधिक समय व्यतीत करेंगे, जिससे सामाजिक और पारिवारिक संबंध मजबूत होंगे। स्वास्थ्य की दृष्टि से भी यह समय अच्छा रहेगा। रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होगी, जिससे उम्रदराज जातक भी खुद को ऊर्जा से भरपूर महसूस करेंगे।
डिस्क्लेमर (अस्वीकरण): यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं, ज्योतिष और धार्मिक ग्रंथों आदि पर आधारित है। यहां दी गई सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए अमर उजाला उत्तरदायी नहीं है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।
कमेंट
कमेंट X