साप्ताहिक अंक ज्योतिष 26 नवंबर से 2 दिसंबर : क्या कहता है इस सप्ताह अंकों का खेल
अंक - 1
तिथि - 1,10,19,28
किसी घनिष्ट रिश्तेदार से मुलाकात होगी। 26-27 को व्यापर का बड़ा ऑर्डर मिल सकता है। 30 तारीख को बाधाएँ आ सकती है। यदि आप धैर्य से कार्य करेंगे तो सफलता मिलेगी। रिश्तों में ज्यादा ध्यान देने की आवश्यकता है।
शुभ अंक - 10
शुभ रंग - जामुनी
उपाय - सूर्य गायत्री को रोज 108 बार बोले
तिथि - 2, 11, 20, 29
पति पत्नी में गलतफमियां बढ़ सकती है। आपसी तकरार हो सकते है। अपने जीवन साथी के सेहत का धयान रखे। वकालत गणित पढ़ रहे विद्यार्थियो को ज्यादा मेहनत करनी पड़ सकती है। रिजल्ट अनुकूल आयेगा। खुशखबरी है बॉस या अधिकारी आपसे खुश रहेंगे।
शुभ अंक - 5
शुभ रंग - लाल
उपाय - एकादशी वाले दिन उपवास करें ।
तिथि- 3, 12, 21
इस सप्ताह आप लोगों की उम्मीदों पर खरे उतरेंगे। 29 तारीख को कार्य के सिलसिले में बाहर जा सकते हैं। 27 तारीख को दिन व्यस्तता भरा रहेगा आराम करने का भी समय नहीं मिलेगा। कला, मीडिया और केमिस्ट का कार्य करने वाले जातकों के लिए नये द्वार खुलेंगे।
शुभ अंक - 11
शुभ रंग -सफेद
उपाय - सूर्य को रोज जल दें ।
अंक – 4
तिथि – 4, 13, 22
सप्ताह सामान्य रहेगा। ज्यादा उतार चढ़ाव नहीं होंगे। जो जातक विवाह करने में इच्छुक है उन्हें थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा। नए सम्बन्ध बन सकते है। जन्म तिथि 4 वाले जातकों को किसी प्रकार की दुर्घटना से सावधान रहें। धार्मिक कार्य, पूजा अपने इष्ट देव की प्रार्थना से संकट टल सकता है। माता के आशीर्वाद से नया कार्य शुरू करें सफलता मिलेगी।
शुभ अंक - 12
शुभ रंग - हल्का, पीला
उपाय - मछलियों को हर गुरुवार दाना डाले ।

कमेंट
कमेंट X