Numerology: अंक शास्त्र हर व्यक्ति के जीवन में खास महत्व रखता है। यह व्यक्ति की जन्म तिथि से उसके स्वभाव, रुचि, जीवन और चुनौतियों को दर्शाता है। अंक ज्योतिष में 1 से लेकर 9 मूलांकों का उल्लेख है, जिसमें प्रत्येक अपने विशेष प्रभाव के लिए जाना जाता है। इन सभी को नियंत्रित करने के लिए हर मूलांक का अपना स्वामी ग्रह भी हैं। हालांकि आज हम बात केवल मूलांक 2 के जातकों की करने वाले हैं, जिनके स्वामी ग्रह चंद्रमा है। बता दें, जिन भी लोगों का जन्म किसी भी महीने की 2, 11, 20 या 29 तारीख को होता है, उनका मूलांक 2 होता है। आइए इनके स्वभाव और प्रेम जीवन के बारे में जानते हैं।
Numerology love: प्यार के मामले में अनलकी हैं इस मूलांक के जातक, बार बार टूटते हैं रिश्ते
Numerology love: प्यार के मामले में अनलकी हैं इस मूलांक के जातक, बार बार टूटते हैं रिश्ते