Mulank 9 Love Life Traits In Hindi: अंक ज्योतिष में मूलांक 9 का संबंध मंगल ग्रह से माना जाता है। जिन लोगों की जन्मतिथि 9, 18 या 27 होती है, उनका मूलांक 9 होता है। मंगल के प्रभाव के कारण ये लोग ऊर्जा से भरपूर, साहसी और भावनात्मक रूप से काफी तीव्र होते हैं। यही स्वभाव इनके प्रेम जीवन में भी साफ नजर आता है। मूलांक 9 वाले लोग प्यार को बहुत गहराई से महसूस करते हैं और जब किसी से प्रेम करते हैं तो पूरी ईमानदारी और जुनून के साथ निभाते हैं।
Mulank 9: टाइम पास वाले रिश्ते नहीं निभाते मूलांक 9 के लोग, समर्पण और भावनाओं से भरा होता है इनका प्रेम जीवन
Mulank 9 Love Life:: मूलांक 9 वाले लोग प्यार को बहुत गहराई से महसूस करते हैं और जब किसी से प्रेम करते हैं तो पूरी ईमानदारी और जुनून के साथ निभाते हैं। आइए मूलांक 9 के प्रेम जीवन के बारे में विस्तार से जानते हैं।
मूलांक 9 का प्रेम जीवन
मूलांक 9 के जातक प्रेम के मामले में बेहद समर्पित होते हैं। ये अपने पार्टनर के लिए बहुत कुछ करने को तैयार रहते हैं और रिश्ते में आधा-अधूरा नहीं, बल्कि सौ फीसदी देते हैं। इन्हें सच्चा प्यार चाहिए और दिखावे या टाइम पास वाले रिश्ते इनसे नहीं निभते। प्रेम में इन्हें सम्मान, भरोसा और भावनात्मक जुड़ाव की बहुत जरूरत होती है। अगर इन्हें अपने साथी से अपनापन और सच्चाई मिलती है, तो ये रिश्ते को लंबे समय तक निभाते हैं।
इनका स्वभाव थोड़ा भावुक और इम्पल्सिव भी होता है। अगर प्रेम में इन्हें ठेस पहुंचती है, तो ये भीतर से टूट सकते हैं, लेकिन बाहर से खुद को मजबूत दिखाने की कोशिश करते हैं।
मूलांक 9 के प्रेम जीवन के पॉजिटिव ट्रेट्स
मूलांक 9 के लोग बेहद वफादार होते हैं। एक बार किसी को अपना बना लें, तो फिर पीछे नहीं हटते। ये अपने पार्टनर के लिए सुरक्षात्मक स्वभाव रखते हैं और हर परिस्थिति में साथ निभाने की कोशिश करते हैं। इनका दिल बहुत बड़ा होता है और ये अपने प्रेमी की गलतियों को माफ करने की क्षमता भी रखते हैं।
इसके अलावा ये लोग रोमांटिक भी होते हैं। अपने साथी को खास महसूस कराना इन्हें अच्छे से आता है। छोटे-छोटे सरप्राइज, भावनात्मक बातें और खुले दिल से प्यार जताना इनके रिश्ते को मजबूत बनाता है।
मूलांक 9 के प्रेम जीवन के नेगेटिव ट्रेट्स
जहां इनका प्यार गहरा होता है, वहीं गुस्सा भी तेज होता है। छोटी-छोटी बातों पर इन्हें क्रोध आ सकता है, जिससे रिश्तों में तनाव पैदा होता है। कई बार ये अपने पार्टनर पर हावी होने की कोशिश करते हैं, जो सामने वाले को असहज कर सकता है।
इसके अलावा मूलांक 9 के लोग बहुत अधिक अपेक्षाएं रखने लगते हैं। जब सामने वाला उनकी उम्मीदों पर खरा नहीं उतरता, तो इन्हें निराशा और असुरक्षा महसूस होती है। कभी-कभी ये अपने मन की बात सीधे न कहकर अंदर ही अंदर जमा कर लेते हैं, जिससे गलतफहमियां बढ़ सकती हैं।
मूलांक 9 वालों का प्रेम जीवन जुनून, समर्पण और भावनाओं से भरा होता है। अगर ये अपने गुस्से और अपेक्षाओं पर नियंत्रण रखना सीख लें, तो इनका रिश्ता बेहद मजबूत और लंबे समय तक चलने वाला बन सकता है।
Numerology: पढ़ाई-लिखाई में तेज होते हैं इस मूलांक के लोग, हर क्षेत्र में पाते हैं तरक्की
डिस्क्लेमर (अस्वीकरण): यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं, ज्योतिष, पंचांग, धार्मिक ग्रंथों आदि पर आधारित है। यहां दी गई सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए अमर उजाला उत्तरदायी नहीं है।

कमेंट
कमेंट X