{"_id":"695eaf84003e5c9ae006ab40","slug":"today-numerology-prediction-09-january-2026-aaj-ka-ank-jyotish-in-hindi-2026-01-08","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Aaj Ka Ank Jyotishfal 09 Jan: मूलांक 1 और 3 को मिल सकती है आर्थिक उन्नति, पढ़ें दैनिक अंक ज्योतिषफल","category":{"title":"Numerology","title_hn":"अंक ज्योतिष","slug":"numerology"}}
Aaj Ka Ank Jyotishfal 09 Jan: मूलांक 1 और 3 को मिल सकती है आर्थिक उन्नति, पढ़ें दैनिक अंक ज्योतिषफल
ज्योतिष डेस्क, अमर उजाला
Published by: श्वेता सिंह
Updated Fri, 09 Jan 2026 04:12 AM IST
सार
Numerology Prediction Today in Hindi: अंक ज्योतिष के अनुसार जन्मतिथि से प्राप्त मूलांक व्यक्ति की प्रकृति, विचारधारा और निर्णय लेने की क्षमता पर गहरा प्रभाव डालता है। मूलांक यह दर्शाता है कि व्यक्ति जीवन को किस दृष्टि से देखता है, उसे किस प्रकार के अवसर अपनी ओर आकर्षित करते हैं और जीवन में किन तरह की चुनौतियों से उसे गुजरना पड़ सकता है।
Ank Jyotish Today 9 January 2026 | दैनिक अंक ज्योतिष भविष्यवाणी
अंक ज्योतिष में किसी भी व्यक्ति के स्वभाव, भविष्य और जीवन की दिशा को उसकी जन्मतिथि से प्राप्त मूलांक के माध्यम से समझा जाता है। जन्म की तारीख में मौजूद सभी अंकों को जोड़कर जो एक अंक प्राप्त होता है, वही मूलांक कहलाता है। यह मूलांक व्यक्ति की सोचने की शैली, व्यवहार, निर्णय लेने की क्षमता और जीवन में घटने वाली महत्वपूर्ण घटनाओं पर प्रभाव डालता है। मूलांक 1 से 9 तक होते हैं और हर अंक किसी न किसी ग्रह की ऊर्जा और प्रभाव से जुड़ा माना जाता है। इन्हीं अंकों के आधार पर मूलांक और भाग्यांक की गणना की जाती है, जिससे दैनिक, साप्ताहिक, मासिक और वार्षिक भविष्यफल तैयार किया जाता है। इसके जरिए व्यक्ति आने वाली परिस्थितियों का पूर्व संकेत पाकर अपने फैसलों को बेहतर दिशा दे सकता है।
Mulank 4: इनके लिए पार्टनर को समय देना होता है मुश्किल, लेकिन जीवनभर निभाते हैं सुरक्षित और मजबूत रिश्ता
उदाहरण के तौर पर, यदि किसी व्यक्ति का जन्म 23 अप्रैल को हुआ है, तो जन्म तिथि के अंकों का योग होगा 2 + 3 = 5। यानी उस व्यक्ति का मूलांक 5 माना जाएगा। इसी तरह यदि किसी की जन्म तिथि 11 है, तो 1 + 1 = 2 होगा और उसका मूलांक 2 होगा। वहीं जन्म तिथि, जन्म माह और जन्म वर्ष के सभी अंकों को जोड़कर जो अंतिम अंक प्राप्त होता है, उसे भाग्यांक कहा जाता है। जैसे अगर किसी का जन्म 22-04-1996 को हुआ है, तो अंकों का योग होगा 2 + 2 + 0 + 4 + 1 + 9 + 9 + 6 = 33, फिर 3 + 3 = 6। इस प्रकार उस व्यक्ति का भाग्यांक 6 होगा।
Numerology: प्रेम में सबकुछ न्योछावर कर देते हैं मूलांक 2 के जातक, अक्सर खा बैठते हैं धोखा
अंक ज्योतिष की मदद से आप अपनी दैनिक योजनाओं को अधिक प्रभावी और सफल बना सकते हैं। दैनिक अंक ज्योतिष आपके मूलांक के आधार पर यह संकेत देता है कि आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहेगा या नहीं। साथ ही यह आपको संभावित चुनौतियों और अवसरों के बारे में पहले से सचेत करता है, ताकि आप हर परिस्थिति के लिए तैयार रह सकें। आइए, अंक शास्त्र के जरिए जानें आपका मूलांक, शुभ अंक और लकी कलर।
Trending Videos
2 of 10
दैनिक अंक ज्योतिष
- फोटो : amarujala
अंक 1
आज का दिन कार्यक्षेत्र में आपके पक्ष में रहेगा। शुरुआत में कुछ छोटे-छोटे रुकावटें आ सकती हैं, लेकिन आपका आत्मविश्वास और विवेक इन सभी बाधाओं को पार करने में मदद करेगा। आपके किए गए प्रयास सफल होंगे और वरिष्ठ अधिकारी आपके काम की सराहना करेंगे। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा, परंतु पिता की सेहत की चिंता बनी रह सकती है। पिता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें और जरूरत पड़ने पर उनकी देखभाल करें। आज का दिन कार्य और परिवार दोनों के संतुलन के लिए महत्वपूर्ण है।
शुभ अंक: 10
शुभ रंग: केसरिया
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 10
दैनिक अंक ज्योतिष
- फोटो : amarujala
अंक 2
आज मानसिक रूप से आप बहुत ही हल्के और शांत महसूस करेंगे। डर, तनाव और नकारात्मक विचार दूर रहेंगे। दिन का समय मनोरंजन और रोमांस के लिए अनुकूल है। जो चीज़ आप लंबे समय से पाने की चाह रखते थे, उसकी प्राप्ति संभव है, लेकिन इसके लिए आपको संयम, धैर्य और कड़ी मेहनत की आवश्यकता होगी। यह दिन आपके व्यक्तिगत संबंधों और मानसिक संतुलन को मजबूत बनाने के लिए भी अच्छा है।
शुभ अंक: 11
शुभ रंग: हल्का हरा
4 of 10
दैनिक अंक ज्योतिष
- फोटो : amarujala
अंक 3
आज आपके लिए आर्थिक लाभ और व्यापारिक उन्नति का दिन है। बड़े बेटे या वरिष्ठ सहयोगियों का समर्थन आपके लिए लाभकारी साबित होगा। व्यापारिक लेन-देन में सफलता मिलने की संभावना है। यदि आप शेयर बाजार या निवेश के लिए सोच रहे हैं, तो यह दिन अनुकूल है। शिक्षक और अध्यापक वर्ग के लिए आज का दिन विशेष रूप से शुभ है। आर्थिक मामलों में थोड़ा सतर्क रहना आवश्यक है, ताकि आपके प्रयास सही दिशा में फलीभूत हों।
शुभ अंक: 2
शुभ रंग: हरा
विज्ञापन
5 of 10
दैनिक अंक ज्योतिष
- फोटो : amarujala
अंक 4
कुछ पुरानी परेशानियां आज फिर से सताने की संभावना है। कंप्यूटर, मशीनरी या तकनीकी काम करने वालों को आज अतिरिक्त मेहनत करनी पड़ सकती है। पेट या आखर से संबंधित समस्याएं आपकी चिंता बढ़ा सकती हैं। कार्य करते समय सावधानी बरतें और स्वास्थ्य पर ध्यान दें। तनाव से बचने के लिए समय-समय पर आराम लें। यह दिन आपको धैर्य और संयम की आवश्यकता सिखाएगा।
शुभ अंक: 7
शुभ रंग: कत्थई
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।
कमेंट
कमेंट X